हरदा। शिक्षा विभाग की 'लोकशिक्षण संचालनालय आयुक्त' जयश्री कियावद के फर्जी हस्ताक्षर और सील से फर्जी आदेश जारी करने का मामला सामने आया है. जिला शिक्षा अधिकारी सीएस टैगोर ने किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जीपीओ भोपाल से एक फर्जी आदेश भेजने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी रामदेव सैनी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी हरदा जिले के टिमरनी की परसाई कालोनी का रहने वाला है, जिसकी पत्नी हरदा जिले में सहायक शिक्षिका रीना सैनी का ट्रांसफर शिक्षा विभाग ने सौताड़ा कर दिया था. जिससे खफा शिक्षिका के पति ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम से फर्जी आदेश भेज दिया. प्रदेश के सभी कलेक्टर्स, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ये आदेश जारी किया गया था.
जिसमें लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावद के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. इस मामले में शिक्षा विभाग के डीपीसी आरएस तिवारी पर भी सवाल खड़े होने लगे, जिससे शिक्षा विभाग की छवि पूरे प्रदेश में खराब होने लगी. आरोपी का मकसद अटैचमेंट के आदेश को समाप्त कर अपनी पत्नी को लाभ पहुंचाना था. फिलहाल आरोपी रामदेव सैनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.