ETV Bharat / state

हरदाः शिकारियों ने किया काले हिरण का शिकार, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना - Villagers gave information to deer hunting forest department

लॉकडाउन में छूट मिलते ही कोरोना संक्रमण के बीच शिकारी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी के समीप कूड़ावा रोड पर रविवार देर रात शिकारियों के द्वारा काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है.

Hunters hunt black deer in village quartet
ग्राम चौकड़ी में शिकारियों ने किया काले हिरण का शिकार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:59 PM IST

हरदा। लॉकडाउन में छूट मिलते ही कोरोना संक्रमण के बीच शिकारी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी के समीप कूड़ावा रोड पर रविवार देर रात शिकारियों के द्वारा काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

Hunters hunt black deer in village quartet
ग्राम चौकड़ी में शिकारियों ने किया काले हिरण का शिकार

दरअसल, हरदा जिले के ग्राम चौकड़ी के समीप कूड़ावा रोड पर अज्ञात शिकारी काले हिरण का शिकार करके मौके से फरार हो गया. ग्राम चौकड़ी में रहने वाले ग्रामीण राजू सारण, संतोष बेनीवाल ने बताया कि, 'सुबह खेत में एक काला हिरण मृत पड़ा हुआ था, जिसके आगे और पीछे के पैरों में गोली लगी हुई थी. गोली लगने से पैर के आर-पार छेद हो गया था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर ने हिरण के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज, जांच शुरू कर दी है.

हरदा में काले हिरण के शिकार के मामले लगातार सामने आ रहे है. वन विभाग की निष्क्रियता से शिकारी जिले में सक्रिय है. राजस्थान से आकर हरदा जिले बसा विश्नोई समाज काले हिरण को भगवान मानकर पूजा करता है. हिरण के शिकार पर विश्नोई समाज के लोग आक्रोशित हैं. युवा विश्नोई समाज के अध्यक्ष सोहागमल विश्नोई ने कहा की, 'वन विभाग शिकार के मामलों को कमजोर कर देता है. जिससे आरोपी पकड़ में नहीं आते हैं'.

हरदा। लॉकडाउन में छूट मिलते ही कोरोना संक्रमण के बीच शिकारी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी के समीप कूड़ावा रोड पर रविवार देर रात शिकारियों के द्वारा काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

Hunters hunt black deer in village quartet
ग्राम चौकड़ी में शिकारियों ने किया काले हिरण का शिकार

दरअसल, हरदा जिले के ग्राम चौकड़ी के समीप कूड़ावा रोड पर अज्ञात शिकारी काले हिरण का शिकार करके मौके से फरार हो गया. ग्राम चौकड़ी में रहने वाले ग्रामीण राजू सारण, संतोष बेनीवाल ने बताया कि, 'सुबह खेत में एक काला हिरण मृत पड़ा हुआ था, जिसके आगे और पीछे के पैरों में गोली लगी हुई थी. गोली लगने से पैर के आर-पार छेद हो गया था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर ने हिरण के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज, जांच शुरू कर दी है.

हरदा में काले हिरण के शिकार के मामले लगातार सामने आ रहे है. वन विभाग की निष्क्रियता से शिकारी जिले में सक्रिय है. राजस्थान से आकर हरदा जिले बसा विश्नोई समाज काले हिरण को भगवान मानकर पूजा करता है. हिरण के शिकार पर विश्नोई समाज के लोग आक्रोशित हैं. युवा विश्नोई समाज के अध्यक्ष सोहागमल विश्नोई ने कहा की, 'वन विभाग शिकार के मामलों को कमजोर कर देता है. जिससे आरोपी पकड़ में नहीं आते हैं'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.