हरदा। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन और आयोग सदस्य सरबजीत सिंह शनिवार को हरदा दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने हरदा के वन स्टॉप सेंटर का एवं हंडिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने हरदा जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान किए प्रयासों को लेकर प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे गांवों या कस्बों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं को किस तरह से संचालित किया जा रहा यह भ्रमण के दौरान देखने में स्पष्ट हो जाता है.
अधिकारियों ने निरिक्षण के दौरान जानी स्थिति
आयोग के पदाधिकारियों ने हंडिया के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक पहुंचकर निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने आयोग को जिले में संचालित होने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
सहायक संचालक पुलिस द्वारा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुविधाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके बाद हरदा के वन स्टॉप सेंटर पर पहुंचे. आयोग पदाधिकारियों ने एक दंपति से वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली परामर्श सुविधा भी जानकारी ली.