हरदा। दुबई में रहने वाले जिले के निवासी युवा दंपति ने सोमवार को हरदा की कृषि उपज मंडी परिसर में बने वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाई है. साथ ही उनके द्वारा युवाओं से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लगाए जाने की भी अपील की गई है.
- दुबई में इंजीनियर है महिला का पति
हरदा के गढ़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाले आशुतोष गोडबोले और उनकी पत्नी भाग्यश्री गोडबोले दोनों दुबई में रहते हैं, आशुतोष एक निजी कंपनी में इंजीनियर है, वही उनकी पत्नी हाउसवाइफ है और वह फरवरी माह से वापस दुबई नहीं जा सके थे. जिसके बाद दंपति ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिले में रजिस्ट्रेशन कराया था और सोमवार को दोनों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.
कोरोना से गांव को बचाने के लिए बच्चों से साफ कराओ नालियां- CEO का फरमान
- 110 युवाओं ने टीका
वैक्सीन लगाने वाली भाग्यश्री गोडबोले का कहना है कि टाइम से वैक्सीन लगाए जाने से हमारी सुरक्षा है. सभी लोगों को अनिवार्य रूप से टीका लगाया जाना चाहिए. वहीं, हरदा में सोमवार को कुल 130 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने थी, जिनमें से 110 युवाओं ने टीका लगवाया है.