हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से जिला अस्पताल को 'बायो एनालाइजर' मशीन की सौगात मिली है, जिसकी सहायता से अब मरीजों का निशुल्क ब्लड सैंपल लिया जाएगा. इस मशीन से करीब एक घंटे में 80 सैंपल की जांच की जा सकेगी. मशीन की लागत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.
17 प्रकार के ब्लड सैंपल लिए जा सकेंगे
जिला अस्पताल में 5 मई को 1 करोड़ की लागत से आई 'बायो एनालाइजर' मशीन का वर्चुअल शुभारंभ कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया. इस मशीन की मदद से 17 प्रकार के ब्लड सैंपल लिए जा सकेंगे. मशीन फुली ऑटोमेटिक है. इसमें बायो केमेस्ट्री से संबंधित सभी टेस्ट किए जा सकेंगे. जैसे किडनी टेस्ट, लीवर टेस्ट, लिक्विड प्रोफाइल, सोडियम, पोटेशियम, क्लोराइड, एल.डी.एच, सीआरपी और सीपीसीएमबी इत्यादी की जांच की जाएगी.
ग्वालियर के मोनू ने बनाया सस्ता और मजबूत ऑक्सी फ्लोमीटर, कोरोना मरीजों को मिलेगी मदद
ये सभी जांच अब जिला अस्पताल में निशुल्क की जाएगी. यही नहीं जिला अस्पताल में 50 नए ऑक्सीजन बेड को भी बढ़ाने की अनुमति मिली है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसके लिए सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी का आभार माना है.