हरदा। प्रदेश की सभी मंडियों में मॉडल एक्ट लागू किए जाने को लेकर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल के पांचवें दिन हरदा की कृषि उपज मंडी परिसर में धरने पर बैठे मंडी कर्मचारियों ने मॉडल एक्ट को लागू किए जाने को लेकर अपना विरोध जताते हुए सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती उनकी हड़ताल लगातार जारी रहेगी. हरदा जिले की सभी 6 मंडियों के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिससे मंडी में खरीदी पूरी तरह से बंद हैं.
मंडी कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश में मॉडल एक्ट लागू किए जाने से मंडी कर्मचारियों के हितों का ध्यान नहीं रखा जाएगा. जिससे उनकी पेंशन और वेतन सहित अन्य हित प्रभावित होंगे. जिसके चलते आगामी सालों में मंडी में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो सकती है. इसके साथ ही मंडी में काम करने वाले हम्मलों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
मंडी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का कहना है कि कई व्हाट्सएप ग्रुप पर मंडी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने को लेकर बात सामने आ रही है. लेकिन जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती है तब तक हम अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि हड़ताल के पांचवें दिन हमने धरना स्थल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया है.