हरदा। जिले के टिमरनी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस मामले में एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन ने उस शख्स को समझाया और उसकी बात को शासन तक पहुंचा दिया गया है. उनके पात्र नहीं होने के बाद भी इस तरह का कदम उठाया जाना अनुचित है.
मामले में जिला प्रशासन की ओर से पक्ष रखते हुए एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने कहा कि गोवा मुक्ति वाहिनी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल तिवारी के बेटे के द्वारा अपनी मां के माध्यम से एक पत्र देकर भूमि आवंटन की मांग की गई है. प्रशासन के द्वारा इसके पात्र नहीं होने के बावजूद भी इनकी बात शासन स्तर पर रखी गई है. जहां युवक टिमरनी में चरनोई भूमि की मांग कर रहा है. लेकिन मई 2019 में किसी भी चरनोई भूमि को किसी अन्य उपयोग नहीं करने को लेकर आदेश जारी किए गए है. उनके पात्र नहीं होने के बाद इस तरह का कदम उठाए जाना अनुचित है.
वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि उसने इस विषय को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के सामने बात रखी है. लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. इसलिए उसे इस तरह का कदम उठाना पड़ा. हालांकि युवक के द्वारा पेट्रोल डालकर खुदखुशी की कोशिश कर प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल पकड़कर थाने ले जाया गया.
यह है पूरा मामला:- गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी के बेटे ने की खुदकुशी की कोशिश