ETV Bharat / state

पट्टाभिराम मंदिर में गुरुपूर्णिमा की धूम, अखंड राम नाम का हो रहा जाप - mp news

पट्टाभिराम मंदिर में इन दिनों गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए अलग अलग महानगरों से लोग आ रहे हैं. मंदिर में अखंड कीर्तन की जा रही है.

पट्टाभिराम मंदिर में गुरुपूर्णिमा की धूम
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:30 PM IST

हरदा। जिले के प्राचीन पट्टाभिराम मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव की धूम है. सात दिवसीय महोत्सव के तहत चौबीसों घंटे अलग-अलग पारियों में भक्तों द्वारा राम नाम का जाप किया जा रहा है.


विश्व कल्याण और शांति के लिए पट्टाभिराम मंदिर के विश्वस्थ मंडल के सदस्यों के द्वारा सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया. महिलाओं के द्वारा भजनों पर सामूहिक नृत्य कर गुरु की आराधना की जा रही है.

पट्टाभिराम मंदिर में गुरुपूर्णिमा की धूम

सद्गुरु ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज के द्वारा स्थापित करीब 120 साल पुराने इस मंदिर में सात दिनों तक गुरुपूर्णिमा महोत्सव दिन रात अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से मनाए जाते हैं. 16 जुलाई मंगलवार को सुबह काकड़ा आरती के बाद प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी.


पट्टाभिराम मंदिर के विश्वस्थ मंडल से जुड़े सदस्य भारत के अलग अलग महानगरों से यहां आकर गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होते हैं. इस बार इंदौर, भोपाल, नासिक, नागपुर, मुंबई से भी भक्त अपने परिवार के साथ आयोजन में शामिल हो रहे हैं. यहां मनाए जाने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव में इस बार दुबई से एक नवयुगल आये हुए हैं. अपने पति के साथ दुबई से आई भाग्यश्री ने बताया कि वह पहली बार इस आयोजन में शामिल होकर सुखद अनुभूति कर रही है.

हरदा। जिले के प्राचीन पट्टाभिराम मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव की धूम है. सात दिवसीय महोत्सव के तहत चौबीसों घंटे अलग-अलग पारियों में भक्तों द्वारा राम नाम का जाप किया जा रहा है.


विश्व कल्याण और शांति के लिए पट्टाभिराम मंदिर के विश्वस्थ मंडल के सदस्यों के द्वारा सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया. महिलाओं के द्वारा भजनों पर सामूहिक नृत्य कर गुरु की आराधना की जा रही है.

पट्टाभिराम मंदिर में गुरुपूर्णिमा की धूम

सद्गुरु ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज के द्वारा स्थापित करीब 120 साल पुराने इस मंदिर में सात दिनों तक गुरुपूर्णिमा महोत्सव दिन रात अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से मनाए जाते हैं. 16 जुलाई मंगलवार को सुबह काकड़ा आरती के बाद प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी.


पट्टाभिराम मंदिर के विश्वस्थ मंडल से जुड़े सदस्य भारत के अलग अलग महानगरों से यहां आकर गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होते हैं. इस बार इंदौर, भोपाल, नासिक, नागपुर, मुंबई से भी भक्त अपने परिवार के साथ आयोजन में शामिल हो रहे हैं. यहां मनाए जाने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव में इस बार दुबई से एक नवयुगल आये हुए हैं. अपने पति के साथ दुबई से आई भाग्यश्री ने बताया कि वह पहली बार इस आयोजन में शामिल होकर सुखद अनुभूति कर रही है.

Intro:हरदा के प्राचीन मंदिर पट्टाभिराम मंदिर में इन दिनों गुरुपूर्णिमा महोत्सव की धूम मची हुई है।यहां सात दिवसीय महोत्सव के तहत चौबीसों घन्टे अलग अलग पारियों में भक्तों के द्वारा श्रीराम जय राम जय जय राम की माला का जाप किया जा रहा है।रविवार को
में विश्व कल्याण तथा शांति के पट्टाभिराम मंदिर के विश्वस्थ मंडल के सदस्यों के द्वारा सामूहिक गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया गया।वही महिला के द्वारा भी भजनों पर सामूहिक नृत्य कर गुरु की आराधना की जा रही है।



Body:सद्गुरु ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज के द्वारा स्थापित करीब 120 साल पुराने इस मंदिर में सात दिनों तक गुरुपूर्णिमा महोत्सव दिन रात अलग अलग आयोजनों के माध्यम से मनाए जाते हैं।उत्सव के अंतर्गत जाप, भजन,अखंड राम नाम जाप किया जाता है।वही 16 जुलाई मंगलवार को सुबह काकड़ा आरती के बाद प्रभातफेरी भी निकाली जाती है।


Conclusion:पट्टाभिराम मंदिर के विश्वस्थ मंडल से जुड़े सदस्य भारत के विभन्न महानगरों से यहां आकर गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होते हैं।इस बार इंदौर,भोपाल,नासिक,नागपुर,मुंबई से भी भक्त अपने परिवार के साथ आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
यहां मनाए जाने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव में इस बार दुबई से एक नवयुगल आये हुए हैं।अपने पति के साथ दुबई से आई भाग्यश्री ने बताया कि वह पहली बार इस आयोजन में शामिल होकर सुखद अनुभूति प्राप्त कर रही हूँ।
बाइट - भाग्यश्री गोडबोले,भक्त दुबई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.