हरदा। जिले में आयकर विभाग के स्थापना दिवस के तहत समाजिक सरोकार के तहत एक नई पहल की गई है. विभाग के द्वारा जिले के जाने माने चिकित्सकों के मार्गदर्शन में रहटगांव वनपरिक्षेत्र के गांव गोराखाल में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का निशुक्ल चेकअप किया गया है.
हरदा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बसे वनग्राम गोराखाल में आयकर विभाग के द्वारा लगाए गए निशुल्क शिविर में ह्रदयरोग, नेत्ररोग, शिशुरोग, नाक, कान, गला रोग सहित अन्य बीमारियों से सम्बंधित डॉक्टर्स ने करीब पांच सौ से भी ज्यादा आदिवासी समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई. केंद्र की मोदी सरकार की मंशा अनुरुप आयकर विभाग के द्वारा जनहित में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. ग्रामीणों की माने तो आयकर विभाग के द्वारा पहली बार उनके गांव में इस तरह का आयोजन किया गया. आसपास के करीब 10 गांवों के लोगों ने आकर डॉक्टर को अपनी जांच कराई है.