हरदा। अखिल भारतीय गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर पूरे देश में आगामी तीन साल तक होने वाले सभी सामाजिक कार्यक्रमों या धार्मिक आयोजनों में लोगों की सीमित संख्या सुनिश्चित की जाने की बात कही है.
सामाजिक कार्यक्रमों में तीन सालों तक लोगों की संख्या सुनिश्चित की जाए: डॉ दोगने
डॉ दोगने ने कहा कि उनकी इस पहल को देश के सभी गुर्जर समाज के सदस्य आगे आकर अपने-अपने गावों में लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. सामाजिक आयोजन होने से उन पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका भी रहेगी, जिसको लेकर सरकार को इस ओर पहल करनी चाहिए. सामाजिक आयोजनों के दौरान कुछ लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को बुलाने के लिए कर्ज तक लिया जाता है. चूंकि इस समय देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को शादी समारोह, मृत्यु भोज सहित अन्य सामाजिक आयोजनों में सीमित संख्या सुनिश्चित की जानी चाहिए.
हम अपने समाज में इसे लागू करेंगे: पूर्व कांग्रेस विधायक
पूर्व कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि चूंकि वो गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस नाते हमारे समाज के लोग अब आगामी तीन साल तक होने वाले सभी आयोजनों में सीमित संख्या रखकर ही अपने आयोजन संपन्न करेंगे.