हरदा। जिले में नर्मदा नदी में अवैध रेत उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर हरदा जिले में रेत माफिया बेखौफ होकर नर्मदा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं.
आज देर शाम कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ.आर के दोगने ने जिले की हंडिया तहसील के गांव जुगरिया में रेत का अवैध खनन कर निकल रहे डंपरों को रोका. इसके बाद उन पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को फोन पर सूचना दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ कांग्रेस नेता मनोहरपुर की रेत खदान पर पहुंचे, जहां नर्मदा में रेत माफिया द्वारा सारे नियमों को तोड़कर बीच पानी में से रेत निकाली जा रही थी.
चर्चा के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करें. अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो वो इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को करेंगे. वहीं खनिज अधिकारियों ने कहा कि मनोहरपुर के रेत खदान 10 हेक्टेयर की है. लेकिन सीमा से बाहर के क्षेत्र में अवैध खनन होता दिखाई दे रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.