हरदा। बीते 9 जनवरी को टेमागांव वन-परिक्षेत्र के ग्राम जवारदा के जंगल में एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद फिर रहटगांव वन-परिक्षेत्र के ग्राम केलझिरी बीट के कक्ष क्रमांक 189 में मवेशी चराने गए रतन का शिकार किया था.
वनरक्षक हरिओम जगनवार पर भी बाघ ने किया था हमला
घटना के बाद सर्चिंग के लिए पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल वनरक्षक हरिओम जगनवार के पैर पर भी हमला कर बुरी तरह से बाघ ने घायल कर दिया था. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया था.
घटना स्थल से करीब 5 सौ मीटर दूर है बाघ
बाघ की तलाश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की आठ सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए रहटगांव के जंगल पहुंची है. बाघ की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है. ड्रोन कैमरे में बाघ की लोकेशन का पता सोमवार सुबह चला. लोकेशन घटना स्थल से करीब 5 सौ मीटर दूर है. उधर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी है.
विधायक ने अधिकारियों से की चर्चा
उधर टिमरनी विधायक संजय शाह ने मंगलवार को जंगल पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बाघ को पकड़ने आई टीम से भी मुलाकात की. बुधवार सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम बाघ का रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लेगी.