ETV Bharat / state

वन विभाग की सर्चिंग टीम को घायल अवस्था मे मिला बाघ - हरदा

हरदा के रहटगांव वन परिक्षेत्र के एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाने वाले एवं वनरक्षक को घायल करने वाला बाघ मिल गया है. वन विभाग की सर्चिंग टीम ने जानकारी दी कि बाघ घायल अवस्था में है. जो एक ही जगह पर बैठा हुआ है.

Forest department team
वन विभाग की टीम
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:01 AM IST

हरदा। बीते 9 जनवरी को टेमागांव वन-परिक्षेत्र के ग्राम जवारदा के जंगल में एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद फिर रहटगांव वन-परिक्षेत्र के ग्राम केलझिरी बीट के कक्ष क्रमांक 189 में मवेशी चराने गए रतन का शिकार किया था.

Rahatgaon Forest Range
रहटगांव वनपरिक्षेञ

वनरक्षक हरिओम जगनवार पर भी बाघ ने किया था हमला

घटना के बाद सर्चिंग के लिए पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल वनरक्षक हरिओम जगनवार के पैर पर भी हमला कर बुरी तरह से बाघ ने घायल कर दिया था. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया था.

Forest Department Officer
वन विभाग के अधिकारी

घटना स्थल से करीब 5 सौ मीटर दूर है बाघ

बाघ की तलाश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की आठ सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए रहटगांव के जंगल पहुंची है. बाघ की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है. ड्रोन कैमरे में बाघ की लोकेशन का पता सोमवार सुबह चला. लोकेशन घटना स्थल से करीब 5 सौ मीटर दूर है. उधर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी है.

Forest department vehicle
वन विभाग का वाहन

विधायक ने अधिकारियों से की चर्चा

उधर टिमरनी विधायक संजय शाह ने मंगलवार को जंगल पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बाघ को पकड़ने आई टीम से भी मुलाकात की. बुधवार सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम बाघ का रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लेगी.

हरदा। बीते 9 जनवरी को टेमागांव वन-परिक्षेत्र के ग्राम जवारदा के जंगल में एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद फिर रहटगांव वन-परिक्षेत्र के ग्राम केलझिरी बीट के कक्ष क्रमांक 189 में मवेशी चराने गए रतन का शिकार किया था.

Rahatgaon Forest Range
रहटगांव वनपरिक्षेञ

वनरक्षक हरिओम जगनवार पर भी बाघ ने किया था हमला

घटना के बाद सर्चिंग के लिए पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल वनरक्षक हरिओम जगनवार के पैर पर भी हमला कर बुरी तरह से बाघ ने घायल कर दिया था. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया था.

Forest Department Officer
वन विभाग के अधिकारी

घटना स्थल से करीब 5 सौ मीटर दूर है बाघ

बाघ की तलाश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की आठ सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए रहटगांव के जंगल पहुंची है. बाघ की तलाश के लिए वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है. ड्रोन कैमरे में बाघ की लोकेशन का पता सोमवार सुबह चला. लोकेशन घटना स्थल से करीब 5 सौ मीटर दूर है. उधर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी है.

Forest department vehicle
वन विभाग का वाहन

विधायक ने अधिकारियों से की चर्चा

उधर टिमरनी विधायक संजय शाह ने मंगलवार को जंगल पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बाघ को पकड़ने आई टीम से भी मुलाकात की. बुधवार सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम बाघ का रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.