ETV Bharat / state

हरदा में कोरोना पॉजिटिव 100 के पार, आज मिले पांच नए संक्रमित मरीज - corona patients found in harda

हरदा में आज पांच नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 102 पर पहुंच गया है. वहीं इससे कुल चार मरीजों की मौत हो चुकी है.

five  new corona positive case found
कोरोना के नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:13 PM IST

हरदा। अनलॉक 1 होने के बाद से ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज बुधवार को यहां पांच संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें शिक्षक कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय बालक, 47 वर्षीय पुरुष, गढ़ीपुरा की रहने वाली 27 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष सहित जय शक्ति होम्स निवासी 50 वर्षीय पुरुष शामिल है. इन सभी की रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

पांच नए कोरोना मरीज मिल जाने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 102 पर पहुंच गया है. हालांकि अब तक कुल 55 मरीज महामारी को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है, जबकि इस बीमारी से कुल चार कोरोना मरीज अपनी जान गवा चुके हैं.

बुधवार को 292 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 287 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 5 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार को 15 मरीज कोराना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके नागवंशी ने बताया कि भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल से 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अरविंदो मेडिकल कॉलेज से एक मरीज सहित जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से तीन मरीज डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिसमें से दो महिलाएं खेड़ीपुरा निवासी हैं, तो वहीं एक महिला ग्वाल नगर निवासी है. स्वस्थ होने वाले सभी मरीजों को अगले 14 दिनों तक के लिए होम क्वारंटाइन करने की हिदायत दी गई है.

सीएमएचओ डॉक्टर केके नागवंशी ने बताया, बुधवार को कोरोना जांच के लिए 98 सैंपल भेजे जा चुके हैं. अब तक कुल 2 हजार 978 को क्वारंटाइन किया गया है.

हरदा। अनलॉक 1 होने के बाद से ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज बुधवार को यहां पांच संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें शिक्षक कॉलोनी निवासी 11 वर्षीय बालक, 47 वर्षीय पुरुष, गढ़ीपुरा की रहने वाली 27 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय पुरुष सहित जय शक्ति होम्स निवासी 50 वर्षीय पुरुष शामिल है. इन सभी की रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

पांच नए कोरोना मरीज मिल जाने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 102 पर पहुंच गया है. हालांकि अब तक कुल 55 मरीज महामारी को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है, जबकि इस बीमारी से कुल चार कोरोना मरीज अपनी जान गवा चुके हैं.

बुधवार को 292 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 287 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वहीं 5 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बुधवार को 15 मरीज कोराना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके नागवंशी ने बताया कि भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल से 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अरविंदो मेडिकल कॉलेज से एक मरीज सहित जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से तीन मरीज डिस्चार्ज होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिसमें से दो महिलाएं खेड़ीपुरा निवासी हैं, तो वहीं एक महिला ग्वाल नगर निवासी है. स्वस्थ होने वाले सभी मरीजों को अगले 14 दिनों तक के लिए होम क्वारंटाइन करने की हिदायत दी गई है.

सीएमएचओ डॉक्टर केके नागवंशी ने बताया, बुधवार को कोरोना जांच के लिए 98 सैंपल भेजे जा चुके हैं. अब तक कुल 2 हजार 978 को क्वारंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.