ETV Bharat / state

हरदा में मिला कोरोना पॉजीटिव, डायबिटीज का इलाज कराने अस्पताल गया था युवक - कोरोना पॉजीटिव

हरदा से 44 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिनमें एक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

First corona positive found in Harda
हरदा में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:57 PM IST

हरदा। हरदा में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिले के ग्राम भटपुरा का रहने वाला यह युवक डायबिटीज का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था. इस दौरान डॉक्टर के द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था. रविवार शाम आई मरीजों की रिपोर्ट में एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 26 अप्रैल से अब तक हरदा से 44 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. जिनमें से 38 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 5 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है.

हरदा में मिला कोरोना पॉजिटिव

सिराली तहसील के ग्राम भटपुरा निवासी युवक नजर खुदा बख्श 21 मार्च को अपने ग्रह ग्राम भटपुरा लौटा था. जिसके बाद से उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी. युवक को 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जो पहले सॉफ्टवेयर की मिस्टेक की वजह से नेगेटिव दिखाए गया था. रविवार देर शाम आई रिपोर्ट के दौरान युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

एहतियात के तौर पर ग्राम भटपुरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहीं युवक के घर वालों के साथ ही युवक के संपर्क में आने वाले लोग और उपचार करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर सभी की जांच की जाएगी. जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं की जा रही है. कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने जिले के सभी नागरिकों से घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है.

हरदा। हरदा में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिले के ग्राम भटपुरा का रहने वाला यह युवक डायबिटीज का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था. इस दौरान डॉक्टर के द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था. रविवार शाम आई मरीजों की रिपोर्ट में एक रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 26 अप्रैल से अब तक हरदा से 44 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. जिनमें से 38 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 5 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है.

हरदा में मिला कोरोना पॉजिटिव

सिराली तहसील के ग्राम भटपुरा निवासी युवक नजर खुदा बख्श 21 मार्च को अपने ग्रह ग्राम भटपुरा लौटा था. जिसके बाद से उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी. युवक को 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जो पहले सॉफ्टवेयर की मिस्टेक की वजह से नेगेटिव दिखाए गया था. रविवार देर शाम आई रिपोर्ट के दौरान युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

एहतियात के तौर पर ग्राम भटपुरा को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वहीं युवक के घर वालों के साथ ही युवक के संपर्क में आने वाले लोग और उपचार करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर सभी की जांच की जाएगी. जिला प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं की जा रही है. कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने जिले के सभी नागरिकों से घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.