हरदा। रेप पीड़िता महिला एसआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ASI को फरार होने में अधिकारियों ने मदद की है. रेप पीड़िता SI का कहना है कि उसके बताए अनुसार रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई है. वहीं एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय ने बताया कि फरियादी के बताए अनुसार ही रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने पीड़ित महिला एसआई के सभी आरोपों को निराधार बताया है.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर एक महिला एसआई ने अपने ही विभाग के एएसआई पर करीब एक साल से लगातार शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार आरोपी से उसकी पहचान सिटी कोतवाली में परीवीक्षा अवधि के दौरान हुई थी. आरोपी एएसआई ने काम सीखने के बहाने उससे पहचान बढ़ाई थी. वहीं एक बार उसके बीमार होने पर उसे डॉक्टर को दिखाने ले जाने और जांच कराने भी ले गया था. जब उसने घर आकर दवाईयां ली, तो उसे नींद आ गई थी और सुबह वह जागी, तो उसे बलात्कार होने की जानकारी लगी. इसके साथ ही पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे किसी को कुछ नहीं बताने के लिए भी धमकाया था. वहीं अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करने का झांसा भी दिया था.
अपनी रिपोर्ट में पीड़ित महिला एसआई ने आरोपी एएसआई उमेश रघुवंशी और उसकी पत्नी पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि एएसआई उमेश रघुवंशी की पत्नी उसे तलाक देने को तैयार हो गई थी, लेकिन जब वह उनके घर गई, तो वहां आरोपी और उसकी पत्नी ने घर में ताला लगाकर टीवी की आवाज तेज कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. वहीं आर्य समाज मंदिर से शादी का झूठा प्रमाणपत्र भी बनवा लिया. हरदा सिटी कोतवाली में रेप के आरोपी एएसआई उमेश रघुवंशी ओर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रेप का मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी एएसआई परिवार सहित फरार हो गया है. वहीं पीड़िता के मुताबिक उसके और एएसआई के बीच शारिरिक सम्बंध बनने के बाद वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन आरोपी ने गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया. वहीं गर्भपात से सम्बंधित मेडिकल दस्तावेज भी फाड़ दिए.
मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला एसआई के साथ बलात्कार के आरोपी की तलाश जारी है. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है, साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी गई है. साथ ही उस पूरे मामले में विभागीय जांच एएसपी किरणलता कुरील के द्वारा की जा रही है.