ETV Bharat / state

बीमा की राशि नहीं मिलने से किसान परेशान, अन्नदाता लगा रहे बैंक के चक्कर

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:56 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:25 AM IST

हरदा जिले में करीब चार हजार से अधिक किसानों के खातों में बीमा राशि नहीं आई है, जिसकी वजह से किसानों को लगातार बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

farmers did not get crop insurance money
किसानों को नहीं मिली बीमा राशि

हरदा। जिला सहकारी बैंक के करीब 4 हजार से अधिक किसानों के लिए फसल बीमा की राशि जारी कर दी गई थी, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में राशि नहीं पहुंच पाई है. वहीं किसान बैंक के चक्कर लगाकर अपनी राशि के आने का इंतजार कर रहे हैं.

किसानों को नहीं मिली बीमा की राशि

किसानों ने लगाया आरोप

किसानों का आरोप है कि, बैंक द्वारा उनके खाद्य से फसल बीमा राशि की प्रीमियम तो काट ली है, लेकिन अब तक बीमा राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. कई बैंकों में किसानों के अकाउंट नंबर और नाम भी अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, लेकिन फिर भी बीमा राशि आने में गड़बड़ी हो रही है. इधर किसानों को बीमा राशि नहीं मिलने को लेकर बैंक प्रबंधन का कहना है कि, नेफ्ट फेल होने से किसानों को बीमा राशि नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते किसान बैंक अधिकारियों की शिकायत कर रहे है.

किसानों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन विश्नोई और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने किसानों की रुकी बीमा राशि को लेकर बैंक अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की.

उनका कहना है कि, बैंक और बीमा कंपनी के अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों को बीमा राशि आने के डेढ़ महीने बाद भी बीमा राशि नहीं मिल पाई है. यहीं हालत राष्ट्रीकृत बैंकों में भी है, जहां कई किसानों को बीमा राशि अलग-अलग कारणों के चलते नहीं मिल पाई है.

पढ़े: एक भी किसान नहीं फसल बीमा से नहीं रहेगा वंचितः सीएम शिवराज

उधर किसानों को बीमा राशि नहीं मिलने को लेकर बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके का कहना है कि, इफको टोकियो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल गुप्ता को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 की क्षतिपूर्ति में नेफ्ट फेल होने के चलते पत्र लिखा गया है. जल्द ही बचे सभी किसानों के खातों में रुकी बीमा राशि डाल दी जायेगी.

हरदा। जिला सहकारी बैंक के करीब 4 हजार से अधिक किसानों के लिए फसल बीमा की राशि जारी कर दी गई थी, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में राशि नहीं पहुंच पाई है. वहीं किसान बैंक के चक्कर लगाकर अपनी राशि के आने का इंतजार कर रहे हैं.

किसानों को नहीं मिली बीमा की राशि

किसानों ने लगाया आरोप

किसानों का आरोप है कि, बैंक द्वारा उनके खाद्य से फसल बीमा राशि की प्रीमियम तो काट ली है, लेकिन अब तक बीमा राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. कई बैंकों में किसानों के अकाउंट नंबर और नाम भी अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, लेकिन फिर भी बीमा राशि आने में गड़बड़ी हो रही है. इधर किसानों को बीमा राशि नहीं मिलने को लेकर बैंक प्रबंधन का कहना है कि, नेफ्ट फेल होने से किसानों को बीमा राशि नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते किसान बैंक अधिकारियों की शिकायत कर रहे है.

किसानों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन विश्नोई और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने किसानों की रुकी बीमा राशि को लेकर बैंक अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द बीमा राशि दिलाए जाने की मांग की.

उनका कहना है कि, बैंक और बीमा कंपनी के अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों को बीमा राशि आने के डेढ़ महीने बाद भी बीमा राशि नहीं मिल पाई है. यहीं हालत राष्ट्रीकृत बैंकों में भी है, जहां कई किसानों को बीमा राशि अलग-अलग कारणों के चलते नहीं मिल पाई है.

पढ़े: एक भी किसान नहीं फसल बीमा से नहीं रहेगा वंचितः सीएम शिवराज

उधर किसानों को बीमा राशि नहीं मिलने को लेकर बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके का कहना है कि, इफको टोकियो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल गुप्ता को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 की क्षतिपूर्ति में नेफ्ट फेल होने के चलते पत्र लिखा गया है. जल्द ही बचे सभी किसानों के खातों में रुकी बीमा राशि डाल दी जायेगी.

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.