ETV Bharat / state

मंडी में मिलेगा किसान को इलाज, हरदा से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट - Kisan Clinic Madhya Pradesh

प्रदेश सरकार किसानों के लिए मंडी में क्लीनिक खोलने की तैयारी में हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा पहले हरदा कृषि उपज मंडी में शुरू की जा रही है. फिर धीरे-धीरे प्रदेश की सभी मंडियों में किसानों के लिए इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 7:54 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार का कृषि विभाग प्रदेश के किसानों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृषि उपज मंडी के अंदर ही किसान क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा पहले हरदा कृषि उपज मंडी में शुरू की जा रही है. फिर धीरे-धीरे प्रदेश की सभी मंडियों में किसानों के लिए इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. किसान क्लीनिक में जहां किसानों का फ्री इलाज होगा, वहीं दवाइयां आधे से कम कीमत पर मिलेंगी.

कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि उपज मंडी में खुलेंगी किसान क्लीनिक कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जैसा हमने पहले कहा था कि हम मंडियों को स्मार्ट मंडी बनाएंगे और किसानों को सारी सुविधाएं देंगे, उसके तहत हम एक काम करने जा रहे हैं. मंडियों में किसानों को स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए किसान क्लीनिक खोलने जा रहे हैं. पहले हम ए ग्रेड की मंडियों में किसान क्लीनिक खोलेंगे. मंडी में किसान अपनी फसल बेचने तो आता ही है, हमने अभी तिलक लगाकर सम्मान की शुरुआत की है. उसके बाद अगर उसको कोई भी शारीरिक तकलीफ है तो क्लीनिक जाकर अपना उपचार करा सकता है. हम उसको सस्ती दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगे. अभी प्रदेश में करीब 40 ए क्लास मंडियों में ये सुविधा दी जा रही है. फिर बी क्लास की मंडी में खोलेंगे, धीरे-धीरे सभी मंडियों में किसान क्लीनिक खोली जाएंगी. हरदा कृषि उपज मंडी से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हरदा से कर रहे हैं. हरदा ए क्लास मंडी है. मंडी में हमारे पास जगह भी है, शहर के बीचों-बीच है, इसलिए वहां हर चीज मिलेगी. बाकी जगह सर्वे चल रहा है, विदिशा, भोपाल, उज्जैन और इंदौर में भी कर रहे हैं. हमें क्लीनिक खोलेंगे, जिसमें एक डॉक्टर होगा और दवाइयां भी सस्ती मिलेंगी, इसके लिए कृषि विभाग टेंडर निकालेगा और सबसे अच्छा काम करने वाली सोसाइटी को आमंत्रित करेंगे. सोसाइटी हमें डॉक्टर और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएगी. हम उसको काम देंगे, जो सबसे सस्ती दरों पर काम करेगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार का कृषि विभाग प्रदेश के किसानों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृषि उपज मंडी के अंदर ही किसान क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा पहले हरदा कृषि उपज मंडी में शुरू की जा रही है. फिर धीरे-धीरे प्रदेश की सभी मंडियों में किसानों के लिए इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. किसान क्लीनिक में जहां किसानों का फ्री इलाज होगा, वहीं दवाइयां आधे से कम कीमत पर मिलेंगी.

कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि उपज मंडी में खुलेंगी किसान क्लीनिक कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जैसा हमने पहले कहा था कि हम मंडियों को स्मार्ट मंडी बनाएंगे और किसानों को सारी सुविधाएं देंगे, उसके तहत हम एक काम करने जा रहे हैं. मंडियों में किसानों को स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए किसान क्लीनिक खोलने जा रहे हैं. पहले हम ए ग्रेड की मंडियों में किसान क्लीनिक खोलेंगे. मंडी में किसान अपनी फसल बेचने तो आता ही है, हमने अभी तिलक लगाकर सम्मान की शुरुआत की है. उसके बाद अगर उसको कोई भी शारीरिक तकलीफ है तो क्लीनिक जाकर अपना उपचार करा सकता है. हम उसको सस्ती दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगे. अभी प्रदेश में करीब 40 ए क्लास मंडियों में ये सुविधा दी जा रही है. फिर बी क्लास की मंडी में खोलेंगे, धीरे-धीरे सभी मंडियों में किसान क्लीनिक खोली जाएंगी. हरदा कृषि उपज मंडी से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हरदा से कर रहे हैं. हरदा ए क्लास मंडी है. मंडी में हमारे पास जगह भी है, शहर के बीचों-बीच है, इसलिए वहां हर चीज मिलेगी. बाकी जगह सर्वे चल रहा है, विदिशा, भोपाल, उज्जैन और इंदौर में भी कर रहे हैं. हमें क्लीनिक खोलेंगे, जिसमें एक डॉक्टर होगा और दवाइयां भी सस्ती मिलेंगी, इसके लिए कृषि विभाग टेंडर निकालेगा और सबसे अच्छा काम करने वाली सोसाइटी को आमंत्रित करेंगे. सोसाइटी हमें डॉक्टर और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएगी. हम उसको काम देंगे, जो सबसे सस्ती दरों पर काम करेगा.

Last Updated : Jan 16, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.