भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार का कृषि विभाग प्रदेश के किसानों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृषि उपज मंडी के अंदर ही किसान क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा पहले हरदा कृषि उपज मंडी में शुरू की जा रही है. फिर धीरे-धीरे प्रदेश की सभी मंडियों में किसानों के लिए इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. किसान क्लीनिक में जहां किसानों का फ्री इलाज होगा, वहीं दवाइयां आधे से कम कीमत पर मिलेंगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हरदा से कर रहे हैं. हरदा ए क्लास मंडी है. मंडी में हमारे पास जगह भी है, शहर के बीचों-बीच है, इसलिए वहां हर चीज मिलेगी. बाकी जगह सर्वे चल रहा है, विदिशा, भोपाल, उज्जैन और इंदौर में भी कर रहे हैं. हमें क्लीनिक खोलेंगे, जिसमें एक डॉक्टर होगा और दवाइयां भी सस्ती मिलेंगी, इसके लिए कृषि विभाग टेंडर निकालेगा और सबसे अच्छा काम करने वाली सोसाइटी को आमंत्रित करेंगे. सोसाइटी हमें डॉक्टर और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएगी. हम उसको काम देंगे, जो सबसे सस्ती दरों पर काम करेगा.