हरदा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करीब एक घर में विस्फोट होने से 3 महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था. आरोप है कि घर के लोग किसी पटाका के थोक व्यापारी से बारूद लेकर पटाखे बनाते थे. घर में अचानक आग लगने से धमाका होने की बात सामने आ रही है.
कई घरों में होता है अवैध कारोबार
हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अधिकांश घरों में पटाखे बनाने का काम पूरे साल भर चलता है. आरोप है कि यहां पुलिस की मिलीभगत अवैध पटाखे बनाए जाते हैं. पहले भी इस क्षेत्र में कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम जिस घर में हादसा हुआ वहां मृतक महिलाओं के अलावा भी कुछ लोग मौजूद थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है.
कोरोना जांच की नई एडवाइजरी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल
पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां सालभर इसी तरह से अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते हैं. गरीब वर्ग के लोगों को पटाखा व्यापारी पैसों का लालच देकर बिना सुरक्षा के उनसे पटाखे बनवाते हैं. इस पूरे मामले को लेकर एडीएम जेपी सैयाम ने कहा कि पटाखे बनाते समय विस्फोट की बात सामने आ रही है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.