ETV Bharat / state

संजना के पिता ने सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, फोन कॉल का दिलचस्प मामला - ड्रीम गर्ल संजना

आरोपी सिद्धार्थ ने संजना बनकर जिस लड़की का फोटो अपलोड कर जोधपुर के युवक को अपने प्यार में दिवाना बनाया था, अब उस संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

'Dream Girl Sanjana' father lodges complaint in police station
पीड़ित युवक
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 8:30 PM IST

हरदा । लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए जोधपुर के युवक को प्रेम जाल में फंसा कर लाखों की ठगी करने के मामले में नया मोड आ गया है. आरोपी सिद्धार्थ ने संजना बनकर जिस लड़की का फोटो अपलोड कर जोधपुर के युवक को अपने प्यार में दिवाना बनाया था, अब उस संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

लड़की के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

खास बात ये है कि संजना, हरदा जिले की रहने वाली ही निकली. लेकिन उस युवती को ये नहीं मामूल था कि आरोपी सिद्धार्थ उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रवि नाम के युवक को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहा है. इस वजह से अब असली संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत की है.

हरदा । लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए जोधपुर के युवक को प्रेम जाल में फंसा कर लाखों की ठगी करने के मामले में नया मोड आ गया है. आरोपी सिद्धार्थ ने संजना बनकर जिस लड़की का फोटो अपलोड कर जोधपुर के युवक को अपने प्यार में दिवाना बनाया था, अब उस संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

लड़की के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

खास बात ये है कि संजना, हरदा जिले की रहने वाली ही निकली. लेकिन उस युवती को ये नहीं मामूल था कि आरोपी सिद्धार्थ उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रवि नाम के युवक को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहा है. इस वजह से अब असली संजना के पिता ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत की है.

Intro:हरदा जिले के ग्राम भवरतलाव में रहने वाले संपन्न किसान परिवार और हंडिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे सिद्धार्थ को राजस्थान के जोधपुर के चोपासनी थाना में जोधपुर के ही रहने वाले रवि इननिया के साथ ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी सिद्धार्थ ने जोधपुर के रहने वाले कारोबारी युवक रवी इनानिया से फेसबुक पर युवती संजना के नाम से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठे थे।जिसके बाद पीड़ित रवि की रिपार्ट पर राजस्थान पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को जोधपुर से ही धारा 420,384,120 बी एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।इसके न्यायालय ने आरोपी सिद्धार्थ को जेल भेज दिया है।इस मामले अब एक नया मोड़ आ गया है।आरोपी ने जिस युवती को जोधपुर के रवि इनानिया को संजना बताया था।दरअसल वह युवती भी हरदा की रहने वाली निकली है।लेकिन इस युवती को यह नही मामूल की आरोपी सिद्धार्थ के द्वारा उसकी फोटो को बिना उसकी सहमति के अपलोड कर रवि इनानिया को संजना बताकर ठगी की जा रही है।हरदा जिले के छीपाबड़ थाने में उक्त युवती के पिता ने भवरतलाव के रहने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


Body:*यह है पूरा मामला*-
हरदा के रहने वाले शातिर सिद्धार्थ जो कि अलग अलग लोगों की आवाज हूबहू नि।कालने में माहिर है।उसके द्वारा 12 जुलाई 2017 को खुद को दिल्ली की रहने वाली संजना गोदारा नामक युवती बनकर जोधपुर के रवि इनानिया सेदोस्ती की थी।जिसके बाद वह लगातार तथाकथित युवती संजना की आवाज में रवि से बात करता रहा और उसे अपने प्रेम के मायाजाल में फंसा लिया था।पीड़ित रवि को नही मालूम था कि वह जिस युवती संजना से बात कर रहा है दरअसल वह कोई संजना नही बल्कि शातिर युवक सिद्धार्थ पटेल है।इस दौरान आरोपी सिद्धार्थ ने रवि इनानिया को अलग अलग धार्मिक स्थलों पर पूजा अनुष्ठान करवाये ।वही जब दोनों की फेसबुक की यह दोस्ती पर जब प्यार का परवान चढ़ा तो बात शादी तक आ पहुचीं इस दौरान आरोपी सिद्धार्थ ने पीड़ित रवि को संजना की राशि पर मंगल की दशा होने की बात बतलाई।जिसके लिए पीड़ित रवि से नर्मदा नदी के किनारे आकर अनुष्ठान करवाये वही मंगल दोष को खत्म करनेके लिए तीन बार नर्मदा नदी की 7800 किलोमीटर की तीन बार परिक्रमा भी करवाई थी।लड़की की आवाज में बात करने वाला सिद्धार्थ ने इन तीन सालों में उनके ही खर्चे पर जगह जगह घुमा।जब रवि को अपनी ड्रीम गर्ल संजना नही मिली उसके बाद उसने राजस्थान के के चौपासनी थाने में रिपोर्टदर्ज कराई थी।
बाईट- रवि इनानिया
पीड़ित युवक जोधपुर राजस्थान(फ़ाइल वीडियो)


Conclusion:छीपाबड़ पुलिस ने युवती ओर उसके पिता के बयान दर्ज कर लिए है।इस मामले को लेकर पुलिस ने डीपीओ से इस मामले को लेकर उचित सलाह मांगी गई है।एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
बाईट- भगवतसिंह विरदे
एसपी,हरदा
Last Updated : Dec 24, 2019, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.