हरदा। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश का हरदा जिला ग्रीन जोन में आया था, लेकिन अब हरदा जिले में कोरना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. हरदा जिले के भटपुरा गांव के निवासी एक युवक इंदौर से लौटा था, वो बीते 2 दिन पहले फिर से पॉजिटिव पाया गया था . जिसके बाद प्रशासन के द्वारा ग्राम भटपुरा को सील कर दिया गया था.
वहीं उसके परिजनों को बालक छात्रावास सिराली में क्वॉरेंटाइन किया गया था. साथी युवक का उपचार करने वाले 3 डॉक्टर और 17 नर्स सहित 23 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जो सभी निगेटिव पाए गए थे. लेकिन आज कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की पत्नी और बहन भी पॉजिटिव पाई गई हैं, जिन्हें सिराली के बालक छात्रावास से जिला अस्पताल में लाया जा रहा है.
वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ग्राम भटपुरा को सील कर उसके परिवार के 19 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए बालक छात्रावास शिराड़ी घाट में रखा गया है. प्रशासन के द्वारा पूरे गांव को क्वॉरेंटाइन कर ग्रामीणों को उनकी जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
सीएमएचओ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि हरदा जिले से अब तक 101 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 68 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज आई रिपोर्ट के दौरान ग्राम भटपुरा निवासी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की 32 साल की बहन और 36 साल की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अभी 30 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है. दोनों पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. हरदा में मरीजों की संख्या अब तीन हो गई है.