हरदा। जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम नीमखेड़ा में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई, वहीं महिला की मौत के बाद कोरोना संक्रमण की आशंका होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद मृतका का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जबकि मृतका के परिवार के 15 सदस्यों और बाहर से आए मेहमानों के अलावा 15 परिवारों को कोरेंटाइन कर दिया गया है.
वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजन शव को गांव में बनी प्राचीन दरगाह के पास ही दफना रहे थे. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया, गांव में बनी प्राचीन दरगाह के दर्शन के लिए दूसरे शहरों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, जिसके बाद तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद उन्होंने शव को मसनगांव के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया.