हरदा। देश भर में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन और किसानों की आवाज दबाने के खिलाफ हरदा जिले की कृषि उपज मंडी परिसर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. हालांकि कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में 24 से ज्यादा किसान भी शामिल नहीं हुए. कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन विश्नोई सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून किसानों के विरोधी है. जिसे लेकर राजधानी दिल्ली में किसानों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार के द्वारा आंदोलन में शामिल किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन के द्वारा आंदोलन आंदोलनकारी किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है. जिसे लेकर कांग्रेस के द्वारा धरना देकर प्रदर्शन किया गया.
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का कहना है कि प्रदेश के किसानों को सरकार के द्वारा पूर्व में घोषित राहत राशि भी अब तक नहीं दी गई है. वहीं जिला सहकारी बैंक में फसल बीमा कराने वाले आधे से अधिक किसानों को अब तक बीमा राशि नहीं मिली, जबकि बैंक प्रबंधन के द्वारा लगातार किसानों को राशि मिलने का आश्वासन दिया जा रहा है. इन सभी समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने आज धरना प्रदर्शन किया है.