ETV Bharat / state

आम के पेड़ से पकी केरियों की तरह टपक रही कांग्रेस- कमल पटेल

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 2:28 AM IST

हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पहले जनता का विश्वास खोया लेकिन अब तो कंग्रेस के विधायकों का भी पार्टी से विश्वास उठता जा रहा है, जिसके चलते लगातार विधायकों का कांग्रेस को छोड़ने का सिलसिला जारी है.

Rahul Lodhi joins BJP
कृषि मंत्री कमल पटेल

हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel Minister for Agricultural Development and Farmers Welfare) ने दमोह से कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर बयान दिया है. मंत्री पटेल का कहना है कि जिस प्रकार से आम के पेड़ में केरियां जिस तरह से गिरकर नीचे आती हैं. आज कांग्रेस की स्थिति उसी प्रकार हो गई है. कृषि मंत्री ने कहा पहले जनता का विश्वास खोया लेकिन अब तो उनके विधायकों का भी पार्टी से विश्वास उठता जा रहा है, जिसके चलते लगातार विधायकों का कांग्रेस को छोड़ने का सिलसिला जारी है.

कृषि मंत्री कमल पटेल

पूर्व कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने पर कहा, ''कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं बचा है, कांग्रेस उद्योगपति कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गई है, वहां अब चलो चलो है, वहां किसी की कोई सुनवाई नहीं है. कमल पटेल ने कहा कि पहले जनता को धोखा देकर सरकार बना ली फिर जनप्रतिनिधियों के साथ ही धोखाधड़ी शुरू कर दी, इसलिये कांग्रेस पर उसके ही मंत्रियों और विधायकों का भरोसा नहीं बचा तो आम जनता का क्या रहेगा.''

पढ़ेंः उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को हरदा जिले के ग्रामछोटी हरदा के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कृषि मंत्री कमल पटेल से मिला. किसानों ने अपनी मांगों को पटेल के समक्ष रखा. जिस पर मंत्री पटेल ने उन्हें शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया. कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के भाजपा में आने का सिलसिला जारी है, कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो गई है.

कांग्रेस विधायक राहुल लोधी दिया इस्तीफा

28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपा है, जो स्वीकार किया जा चुका है.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के मुताबिक विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा दिया था, जिस पर पुनर्विचार के लिए उनके द्वारा कहा गया था, और अंतिम निर्णय के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. इससे पहले भी लोधी समाज से आने वाले बड़ामलहरा के विधायक ने इस्तीफा दिया था. उस समय से ही राहुल लोधी के भी इस्तीफे को लेकर चर्चा थी, कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel Minister for Agricultural Development and Farmers Welfare) ने दमोह से कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर बयान दिया है. मंत्री पटेल का कहना है कि जिस प्रकार से आम के पेड़ में केरियां जिस तरह से गिरकर नीचे आती हैं. आज कांग्रेस की स्थिति उसी प्रकार हो गई है. कृषि मंत्री ने कहा पहले जनता का विश्वास खोया लेकिन अब तो उनके विधायकों का भी पार्टी से विश्वास उठता जा रहा है, जिसके चलते लगातार विधायकों का कांग्रेस को छोड़ने का सिलसिला जारी है.

कृषि मंत्री कमल पटेल

पूर्व कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने पर कहा, ''कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं बचा है, कांग्रेस उद्योगपति कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड बनकर रह गई है, वहां अब चलो चलो है, वहां किसी की कोई सुनवाई नहीं है. कमल पटेल ने कहा कि पहले जनता को धोखा देकर सरकार बना ली फिर जनप्रतिनिधियों के साथ ही धोखाधड़ी शुरू कर दी, इसलिये कांग्रेस पर उसके ही मंत्रियों और विधायकों का भरोसा नहीं बचा तो आम जनता का क्या रहेगा.''

पढ़ेंः उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दमोह विधायक ने दिया इस्तीफा

स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को हरदा जिले के ग्रामछोटी हरदा के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कृषि मंत्री कमल पटेल से मिला. किसानों ने अपनी मांगों को पटेल के समक्ष रखा. जिस पर मंत्री पटेल ने उन्हें शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया. कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों के भाजपा में आने का सिलसिला जारी है, कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो गई है.

कांग्रेस विधायक राहुल लोधी दिया इस्तीफा

28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफा सौंपा है, जो स्वीकार किया जा चुका है.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के मुताबिक विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा दिया था, जिस पर पुनर्विचार के लिए उनके द्वारा कहा गया था, और अंतिम निर्णय के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. इससे पहले भी लोधी समाज से आने वाले बड़ामलहरा के विधायक ने इस्तीफा दिया था. उस समय से ही राहुल लोधी के भी इस्तीफे को लेकर चर्चा थी, कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.