हरदा: सोमवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर संजय गुप्ता ने लंबित समयावधि पत्रों के निराकरण और 300 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए नॉट अटेण्डेन्ट शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों की समस्या का निराकरण प्रो एक्टीव रूप से करें. बैठक के दौरान समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों की समीक्षा की गई. सीएम ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत बिन्दुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया.
खनिज निरीक्षक का मोबाइल नम्बर किया जारी
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने खनिज अधिकारी को अवैध खनिज परिवहन रोकने के लिए स्थापित चेकिंग नाकों की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति को अवैध खनन की जानकारी मिलती है, तो इसकी जानकारी खनिज निरीक्षक संजय सोलंकी मोबाइल नम्बर 9425980673 को दें.
बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल योजना) की तिथि में 23 जनवरी 2021 तक की वृद्धि की गई है. कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबल योजना की तिथि में की गई वृद्धि का प्रचार-प्रसार करें. अज्ञानतावश अगर किसी आवेदक द्वारा गलत दस्तावेज जमा किए गए हैं तो उसे बुलाकर सही दस्तावेज जमा कराएं. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.