ETV Bharat / state

भुआणा उत्सव के लिए कलेक्टर ने पीले चावल देकर लोगों को दिया आमंत्रण - भुआणा सेल्फी कार्नर

जिले में होने वाले तीन दिवसीय भुआणा उत्सव को लेकर आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए कलेक्टर एस विश्वनाथन ने पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया.

Collector invited common people by giving yellow rice for Bhuana festival
भुआणा उत्सव के लिए कलेक्टर ने पीले चावल देकर लोगों को दिया आमंत्रण
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:15 PM IST

हरदा। जिले में मनाए जाने वाले भुआणा उत्सव की तैयारियां जमकर की जा रही है. आयोजन के प्रचार प्रसार को लेकर और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के तरीकें अपनाए जा रहे है. कलेक्टर एस विश्वनाथन और जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्ट्रेट में भुआणा सेल्फी कार्नर में सेल्फी लेकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने सेल्फी ली. वहीं आज कलेक्टर एस विश्वनाथन ने नगर की विष्णुपुरी कॉलोनी में आम लोगों के घर जाकर पीले चावल दिए और भुआणा उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान एसडीएम एच एस चौधरी और नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे.

भुआणा उत्सव के लिए कलेक्टर ने पीले चावल देकर लोगों को दिया आमंत्रण

आगामी 13 से 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले तीन दिवसीय भुआणा उत्सव में लोक नृत्यों के साथ साथ जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियों को भी मंच प्रदान किया जा रहा है. आयोजन में कर्मा नृत्य, भड़म नृत्य, बुंदेलखंड के बरेदी नृत्य, झारखंड के छाऊ नृत्य की प्रस्तुति 13 जनवरी को मकड़ाई में दी जाएगी. वहीं 14 जनवरी को ठाठ्या, डंडार नृत्य, भांगड़ा और भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन बैगा जनजाति का करमा और परधनी, भरिया जनजाति के शैताम, राठवा जनजाति के राठ नृत्य के साथ राजस्थान के भवई की प्रस्तुतियां होंगी.

हरदा। जिले में मनाए जाने वाले भुआणा उत्सव की तैयारियां जमकर की जा रही है. आयोजन के प्रचार प्रसार को लेकर और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के तरीकें अपनाए जा रहे है. कलेक्टर एस विश्वनाथन और जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्ट्रेट में भुआणा सेल्फी कार्नर में सेल्फी लेकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने सेल्फी ली. वहीं आज कलेक्टर एस विश्वनाथन ने नगर की विष्णुपुरी कॉलोनी में आम लोगों के घर जाकर पीले चावल दिए और भुआणा उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान एसडीएम एच एस चौधरी और नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे.

भुआणा उत्सव के लिए कलेक्टर ने पीले चावल देकर लोगों को दिया आमंत्रण

आगामी 13 से 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले तीन दिवसीय भुआणा उत्सव में लोक नृत्यों के साथ साथ जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियों को भी मंच प्रदान किया जा रहा है. आयोजन में कर्मा नृत्य, भड़म नृत्य, बुंदेलखंड के बरेदी नृत्य, झारखंड के छाऊ नृत्य की प्रस्तुति 13 जनवरी को मकड़ाई में दी जाएगी. वहीं 14 जनवरी को ठाठ्या, डंडार नृत्य, भांगड़ा और भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन बैगा जनजाति का करमा और परधनी, भरिया जनजाति के शैताम, राठवा जनजाति के राठ नृत्य के साथ राजस्थान के भवई की प्रस्तुतियां होंगी.

Intro:हरदा में मनाए जाने वाले भुआणा उत्सव की तैयारियां पूरे शबाब पर है।आयोजन के प्रचार प्रसार को लेकर और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तरह तरह के तरीकें अपनाए जा रहे है।गत दिनों कलेक्टर एस विश्वनाथन एवं जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्ट्रेट में भुआणा सेल्फी कार्नर में सेल्फी लेकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों और आमजन ने सेल्फी ली गई।वही आज कलेक्टर एस विश्वनाथन ने नगर की विष्णुपुरी कालोनी में पहुँचकर आम लोगों के घर पहुँचकर उन्हें पीले चावल देकर जिले में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय भुआणा उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।एस दौरान एसडीएम एच एस चौधरी एवं नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे।


Body:आगामी 13 से 15 जनवरी तक मनाए जानेवाले तीन दिवसीय भुआणा उत्सव में लोक नृत्यों के साथ साथ जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियों को भी मंच प्रदान किया जा रहा है।आयोजन में कर्मा नृत्य,भड़म नृत्य,बुंदेलखंड का बरेदी नृत्य,झारखंड का छाऊ नृत्य की प्रस्तुति 13 जनवरी को मकडाई में की जाएगी।वही 14 जनवरी को ठाठ्या,डंडार नृत्य,पंजाब का भांगड़ा एवं भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी।वही अंतिम दिन बेगा जनजाति का करमा एवं परधनी,भरिया जनजाति के सैताम,राठवा जनजाति के राठ नृत्य के साथ राजस्थान के भवई की प्रस्तुतियां होंगी।


Conclusion:विष्णुपुरी कालोनी में रहने वाली अंजना तिवारी ने बताया कि आज उनकी कालोनी में कलेक्टर ने पीले चावल देकर भुआणा उत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।उन्होंने बताया कि हम सभी आयोजन में शामिल होंगे।उन्हें कलेक्टर के घर पर आमंत्रण देने आने को लेकर बहुत खुशी हो रही है।जिस तरहसे लोग शादी में आमंत्रण देते है उसी प्रकार से हरदा में भुआणा उत्सव को लेकर लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।
बाईट- श्रीमती अंजना तिवारी गृहणी
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि भुआणा उत्सव को लेकर पूरे जिले के लोगो मे उत्साह है उनके उत्साह को बढ़ाने और आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए आज पीले चावल देकर लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।
बाईट- एस विश्वनाथन,कलेक्टर,हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.