हरदा। जिले में मनाए जाने वाले भुआणा उत्सव की तैयारियां जमकर की जा रही है. आयोजन के प्रचार प्रसार को लेकर और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के तरीकें अपनाए जा रहे है. कलेक्टर एस विश्वनाथन और जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्ट्रेट में भुआणा सेल्फी कार्नर में सेल्फी लेकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने सेल्फी ली. वहीं आज कलेक्टर एस विश्वनाथन ने नगर की विष्णुपुरी कॉलोनी में आम लोगों के घर जाकर पीले चावल दिए और भुआणा उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान एसडीएम एच एस चौधरी और नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे.
आगामी 13 से 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले तीन दिवसीय भुआणा उत्सव में लोक नृत्यों के साथ साथ जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुतियों को भी मंच प्रदान किया जा रहा है. आयोजन में कर्मा नृत्य, भड़म नृत्य, बुंदेलखंड के बरेदी नृत्य, झारखंड के छाऊ नृत्य की प्रस्तुति 13 जनवरी को मकड़ाई में दी जाएगी. वहीं 14 जनवरी को ठाठ्या, डंडार नृत्य, भांगड़ा और भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन बैगा जनजाति का करमा और परधनी, भरिया जनजाति के शैताम, राठवा जनजाति के राठ नृत्य के साथ राजस्थान के भवई की प्रस्तुतियां होंगी.