हरदा। जिले में मनाए जाने वाले भुआणा उत्सव की तैयारियां पूरे शबाब पर हैं. आयोजन के प्रचार-प्रसार को लेकर और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. कलेक्टर एस विश्वनाथन और जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्ट्रेट में भुआणा सेल्फी कार्नर में सेल्फी लेकर शुभारंभ किया.
कलेक्टर एस विश्वनाथन उत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन के भुआणा उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए प्रख्यात लोक गायक प्रहलाद टिपानिया, मामे खां जैसे प्रसिद्ध कलाकार आयोजन में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. वहीं संस्कृति विभाग के माध्यम से भांगड़ा, लावणी,भारतनाट्यम जैसे लोक नृत्य की प्रस्तुति अभी होंगी. उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से आयोजन में अपने परिवार के लोगों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी शामिल करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि संत कबीर के भजनों की प्रस्तुति के लिए पद्मश्री से सम्मानित प्रहलाद टिपानिया पधार रहे हैं जो आयोजन की शान बढाएंगे.
डिप्टी कलेक्टर और सांस्कृतिक समिति की प्रभारी अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखंडों में आम लोगों को भुआणा उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए सेल्फी कार्नर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं. आयोजन में संस्कृति विभाग के द्वारा 15 कार्यक्रम को शामिल किया गया है, वही स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी आयोजनों में भुआणा प्रांत से जुड़ी प्रस्तुति दी जाएगी.