ETV Bharat / state

केंद्रीय दल ने बाढ़ से प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण, कृषि मंत्री ने कही ये बात - केंद्रीय दल के सदस्य

हरदा जिले में खराब हुई सोयाबीन की फसल और नर्मदा नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का केंद्रीय सर्वे दल ने निरीक्षण किया.और बाढ़ से पीड़ित परिवारों से चर्चा की है.

central
हरदा
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:44 PM IST

हरदा। केंद्रीय सर्वे दल ने मध्यप्रदेश के हरदा जिले में खराब हुई सोयाबीन की फसल और नर्मदा नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. हरदा जिले के ग्राम माल पोन ,जोगा और उड़ा समेत कई अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर टीम ने फसल नुकसान का जायजा लिया गया और बाढ़ से पीड़ित परिवारों से चर्चा की है. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे.

फसलों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम

केंद्रीय दल के सदस्यों से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में 47 साल बाद नर्मदा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में करीब 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, भारी बारिश के चलते फसलों के साथ-साथ सड़कें भी पूरी तरह से उखड़ गई हैं, जिस पर चलना मुश्किल हो गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में किसानों के द्वारा लगाई गई सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

दिल्ली से आए केंद्रीय सर्वे दल के सदस्य सुभाष चंद मीणा ने कहा कि अभी उनके द्वारा खेतों का निरीक्षण किया जा रहा है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करके पूरा जायजा लिया जा रहा है. इसके बाद केंद्रीय दल द्वारा रिपोर्ट शासन को दी जाएगी, जिसके बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा.

हरदा। केंद्रीय सर्वे दल ने मध्यप्रदेश के हरदा जिले में खराब हुई सोयाबीन की फसल और नर्मदा नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. हरदा जिले के ग्राम माल पोन ,जोगा और उड़ा समेत कई अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर टीम ने फसल नुकसान का जायजा लिया गया और बाढ़ से पीड़ित परिवारों से चर्चा की है. इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे.

फसलों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम

केंद्रीय दल के सदस्यों से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में 47 साल बाद नर्मदा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में करीब 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, भारी बारिश के चलते फसलों के साथ-साथ सड़कें भी पूरी तरह से उखड़ गई हैं, जिस पर चलना मुश्किल हो गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में किसानों के द्वारा लगाई गई सोयाबीन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

दिल्ली से आए केंद्रीय सर्वे दल के सदस्य सुभाष चंद मीणा ने कहा कि अभी उनके द्वारा खेतों का निरीक्षण किया जा रहा है, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करके पूरा जायजा लिया जा रहा है. इसके बाद केंद्रीय दल द्वारा रिपोर्ट शासन को दी जाएगी, जिसके बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.