ETV Bharat / state

शराब छोड़ने के गजब फायदे, एक ही महीने में हाेने लगते हैं ये बदलाव - शराब कैसे छोड़ें

Benefits of quitting alchohol : शराब पीने से होने वाले नुकसान किसी से छिपे नहीं हैं बावजूद इसके आज बुजुर्गों से लेकर युवा पीढ़ी एंजॉय करने के नाम पर शराब का अत्यधिक सेवन करने लगे हैं, जिससे एक अंतराल के बाद कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी उन्हें जूझना पड़ता है.

Benefits of quitting alchohol
शराब छोड़ने के गजब फायदे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 7:32 PM IST

लोगों के लिए शराब पीना आज एन्जॉयमेंट का तरीका बन चुका है, वैसे तो हर उम्र के लोग शराब पीते हैं लेकिन आज सबसे ज्यादा शराब का सेवन युवा कर रहे हैं. धीरे-धीरे युवा नशे के गिरफ्त में आ जाते हैं और एक समय आता है कि वे शराब के बिना नहीं रह पाते, जिसकी वजह से उन्हें शारीरित व आर्थिक नुकसान भी उठाने पड़ते हैं. लेकिन सोचिए कि आप अगर एक महीने शराब न पिएं तो इससे आपके शरीर पर क्या असर होगा? आइए जानते हैं शराब छोड़ने के फायदे (Benefits of quitting alchohol)...

शराब छोड़ना क्यों जरूरी?

अक्सर खुशी का मौका हो या शादी,पार्टी, त्योहार हो या फिर दुख की घड़ी लोग शराब का सहारा ही लेते हैं. ऐसे में कई बार शरीर में शराब की मात्रा अधिक होने से यानी ज्यादा शराब पीने से तबीयत बिगड़ जाती है, जिसमें कई बार लोगों की मौत होने जैसे मामले भी सामने आते हैं. हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं जो शराब से होने वाले नुकसान को समझते हुए इससे बाहर निकल आते हैं या निकलना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर शराब कैसे छोड़ी जाए. ऐसे में शराब छोड़ने से होने वाले फायदे जान लेने चाहिए.

शराब छोड़ते ही शुरू हो जाता है रिपेयर

शराब छोड़ने से होने वाले फायदों के बारे में हमने भिंड जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अनिल गोयल (Dr. Anil Goyel) से बात की. डॉ. अनिल गोयल ने कहा, 'शराब शरीर पर हमेशा दुष्प्रभाव छोड़ती है. इससे शरीर के कई अंग प्रभावित होकर खराब हो जाते हैं, जिसके दुष्परिणाम हमें आजीवन भुगतना पड़ते हैं. ऐसे में अगर आप समय रहते शराब का सेवन छोड़ देते हैं तो यह आपके शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए ही लाभदायक होगा. जब हमारे शरीर एल्कोहॉल जाना बंद हो जाता है तो यह अपने आप को ठीक करने लगता है साथ ही कई अन्य फायदे भी होते हैं.'

पॉजिटिव एनर्जी का संचार

कई लोगों को अक्सर लगता है कि शराब पीने से उनके शरीर में ऊर्जा का प्रभाव बेहतर होता है, जिससे वह अपने काम पर एकाग्र हो पाते हैं लेकिन असल में शराब के सेवन से इस धारणा के उलट वह नशे में रहते हैं. उनका दिमाग किसी भी काम पर फोकस नहीं कर पता है. ऐसे में अगर शराब पीने वाला व्यक्ति शराब पीना बंद करता है तो शारीरिक तौर पर कुछ ही दिनों में इसका परिवर्तन भी दिखाई देने लगता है. उनके शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है, साथ ही किसी भी कम पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी बेहतर होती है.

डेमेज लिवर होता है रिकवर

डॉ. अनिल गोयल का कहना है कि जब आप ज्यादा शराब पीने लगते हैं तो इससे आपके शरीर में मौजूद लिवर भी खराब होने लगता है. शराब के मामलों में होने वाली मौतों को देखा जाए तो इन केस में मृत्यु की वजह अक्सर शराब से खराब हुए लिवर ही होते हैं. ऐसे में अगर आप शराब पीना बंद करें तो आपके शरीर को रिकवर होने का समय मिल जाता है. और एक महीने के अंदर ही इसके अच्छे परिणाम भी स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगते हैं, क्योंकि शराब न पीने की वजह से लिवर को आराम मिलता है और यह अपने खराब हिस्से को फिर से ठीक (Liver recovers itself) और दुरुस्त कर लेता है. ऐसा होने से स्वस्थ लिवर सुचारू रूप से काम करने लगता है.

शराब छोड़ने से घटता है मोटापा

ये सभी जानते हैं कि शराब पीने से वजन तेजी से बढ़ता है क्योंकि हमारा मेटाबोलिज्म चर्बी घटाने की जगह शराब पचाने लगता है. इसके साथ ही शराब के सेवन से भूख भी अधिक मात्रा में लगती है, जिसकी वजह से लोग पीने के बाद जरूरत से अधिक भोजन करने लगते हैं. इन दोनों ही वजहों से वजन बढ़ जाता है. लेकिन जब आप शराब पीना बंद कर देते हैं तो ओवर ईटिंग भी नही होती और हमारे शरीर मे मौजूद कैलोरीज बर्न होने लगती हैं, जिससे वजन भी घटने लगता है.

शराब छोड़ने के मनोवैज्ञानिक लाभ

महीने भर ही अगर शराब से परहेज करते हैं तो इसके शारीरिक व मनोवैज्ञानिक लाभ होते हैं. शराब छोड़ने से मानसिक एकाग्रता तो बेहतर होती ही है साथ ही आपका मूड भी अच्छा रहता है. शराब पीन छोड़ने का आपका फैसला आपमे ऊर्जा का प्रभाव बढ़ाता है, इससे आप तनाव से दूर रहते है. भावनात्मक स्थिरता बढ़ती है, आपमें ज्यादा सकारात्मक सोचने लगते हैं जिसकी वजह से आपके काम मे भी आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर होता है.

सामाजिक और आर्थिक लाभ

ये सभी जानते हैं कि शराब पीने से न सिर्फ सामाजिक छवि पर दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि यह आप पर आर्थिक बोझ भी डालता है. नशे के आदि लोग कई बार हर हाल में शराब के लिए अपनी जरूरत का पैसा भी खर्च कर देते हैं. वहीं समाज में अत्यधिक शराब पीने वालों को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते. ऐसे में अगर आप शराब पीना बंद करते हैं तो इसके सकारात्मक असर दिखाई देते हैं, जिसमें सबसे पहले तो आपकी आर्थिक हालत में सुधार आता है क्योंकि शराब पर होने वाले व्यर्थ खर्च की बचत होती है. वहीं दूसरा यह कि आपकी सामाजिक छवि में सुधार आता है लोग आपके द्वारा शराब छोड़ने के प्रयास की सराहना करते हैं.

डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी विशेषज्ञ द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर है. इसमे किसी भी प्रकार की भिन्नता के लिए Etv bharat जिम्मेदार नही है.

Read more -

जीतू पटवारी का बीजेपी पर निशाना, जनता और शिवराज के साथ हुआ छल, सिंधिया पर कहा ये

प्लीज हेल्प! रुचि को किडनी डोनर चाहिए, पढ़ने-लिखने की उम्र में जिंदगी की जंग लड़ रही मासूम

लोगों के लिए शराब पीना आज एन्जॉयमेंट का तरीका बन चुका है, वैसे तो हर उम्र के लोग शराब पीते हैं लेकिन आज सबसे ज्यादा शराब का सेवन युवा कर रहे हैं. धीरे-धीरे युवा नशे के गिरफ्त में आ जाते हैं और एक समय आता है कि वे शराब के बिना नहीं रह पाते, जिसकी वजह से उन्हें शारीरित व आर्थिक नुकसान भी उठाने पड़ते हैं. लेकिन सोचिए कि आप अगर एक महीने शराब न पिएं तो इससे आपके शरीर पर क्या असर होगा? आइए जानते हैं शराब छोड़ने के फायदे (Benefits of quitting alchohol)...

शराब छोड़ना क्यों जरूरी?

अक्सर खुशी का मौका हो या शादी,पार्टी, त्योहार हो या फिर दुख की घड़ी लोग शराब का सहारा ही लेते हैं. ऐसे में कई बार शरीर में शराब की मात्रा अधिक होने से यानी ज्यादा शराब पीने से तबीयत बिगड़ जाती है, जिसमें कई बार लोगों की मौत होने जैसे मामले भी सामने आते हैं. हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं जो शराब से होने वाले नुकसान को समझते हुए इससे बाहर निकल आते हैं या निकलना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर शराब कैसे छोड़ी जाए. ऐसे में शराब छोड़ने से होने वाले फायदे जान लेने चाहिए.

शराब छोड़ते ही शुरू हो जाता है रिपेयर

शराब छोड़ने से होने वाले फायदों के बारे में हमने भिंड जिला अस्पताल के सिविल सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अनिल गोयल (Dr. Anil Goyel) से बात की. डॉ. अनिल गोयल ने कहा, 'शराब शरीर पर हमेशा दुष्प्रभाव छोड़ती है. इससे शरीर के कई अंग प्रभावित होकर खराब हो जाते हैं, जिसके दुष्परिणाम हमें आजीवन भुगतना पड़ते हैं. ऐसे में अगर आप समय रहते शराब का सेवन छोड़ देते हैं तो यह आपके शरीर और स्वास्थ्य दोनों के लिए ही लाभदायक होगा. जब हमारे शरीर एल्कोहॉल जाना बंद हो जाता है तो यह अपने आप को ठीक करने लगता है साथ ही कई अन्य फायदे भी होते हैं.'

पॉजिटिव एनर्जी का संचार

कई लोगों को अक्सर लगता है कि शराब पीने से उनके शरीर में ऊर्जा का प्रभाव बेहतर होता है, जिससे वह अपने काम पर एकाग्र हो पाते हैं लेकिन असल में शराब के सेवन से इस धारणा के उलट वह नशे में रहते हैं. उनका दिमाग किसी भी काम पर फोकस नहीं कर पता है. ऐसे में अगर शराब पीने वाला व्यक्ति शराब पीना बंद करता है तो शारीरिक तौर पर कुछ ही दिनों में इसका परिवर्तन भी दिखाई देने लगता है. उनके शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है, साथ ही किसी भी कम पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी बेहतर होती है.

डेमेज लिवर होता है रिकवर

डॉ. अनिल गोयल का कहना है कि जब आप ज्यादा शराब पीने लगते हैं तो इससे आपके शरीर में मौजूद लिवर भी खराब होने लगता है. शराब के मामलों में होने वाली मौतों को देखा जाए तो इन केस में मृत्यु की वजह अक्सर शराब से खराब हुए लिवर ही होते हैं. ऐसे में अगर आप शराब पीना बंद करें तो आपके शरीर को रिकवर होने का समय मिल जाता है. और एक महीने के अंदर ही इसके अच्छे परिणाम भी स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगते हैं, क्योंकि शराब न पीने की वजह से लिवर को आराम मिलता है और यह अपने खराब हिस्से को फिर से ठीक (Liver recovers itself) और दुरुस्त कर लेता है. ऐसा होने से स्वस्थ लिवर सुचारू रूप से काम करने लगता है.

शराब छोड़ने से घटता है मोटापा

ये सभी जानते हैं कि शराब पीने से वजन तेजी से बढ़ता है क्योंकि हमारा मेटाबोलिज्म चर्बी घटाने की जगह शराब पचाने लगता है. इसके साथ ही शराब के सेवन से भूख भी अधिक मात्रा में लगती है, जिसकी वजह से लोग पीने के बाद जरूरत से अधिक भोजन करने लगते हैं. इन दोनों ही वजहों से वजन बढ़ जाता है. लेकिन जब आप शराब पीना बंद कर देते हैं तो ओवर ईटिंग भी नही होती और हमारे शरीर मे मौजूद कैलोरीज बर्न होने लगती हैं, जिससे वजन भी घटने लगता है.

शराब छोड़ने के मनोवैज्ञानिक लाभ

महीने भर ही अगर शराब से परहेज करते हैं तो इसके शारीरिक व मनोवैज्ञानिक लाभ होते हैं. शराब छोड़ने से मानसिक एकाग्रता तो बेहतर होती ही है साथ ही आपका मूड भी अच्छा रहता है. शराब पीन छोड़ने का आपका फैसला आपमे ऊर्जा का प्रभाव बढ़ाता है, इससे आप तनाव से दूर रहते है. भावनात्मक स्थिरता बढ़ती है, आपमें ज्यादा सकारात्मक सोचने लगते हैं जिसकी वजह से आपके काम मे भी आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर होता है.

सामाजिक और आर्थिक लाभ

ये सभी जानते हैं कि शराब पीने से न सिर्फ सामाजिक छवि पर दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि यह आप पर आर्थिक बोझ भी डालता है. नशे के आदि लोग कई बार हर हाल में शराब के लिए अपनी जरूरत का पैसा भी खर्च कर देते हैं. वहीं समाज में अत्यधिक शराब पीने वालों को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते. ऐसे में अगर आप शराब पीना बंद करते हैं तो इसके सकारात्मक असर दिखाई देते हैं, जिसमें सबसे पहले तो आपकी आर्थिक हालत में सुधार आता है क्योंकि शराब पर होने वाले व्यर्थ खर्च की बचत होती है. वहीं दूसरा यह कि आपकी सामाजिक छवि में सुधार आता है लोग आपके द्वारा शराब छोड़ने के प्रयास की सराहना करते हैं.

डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी विशेषज्ञ द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर है. इसमे किसी भी प्रकार की भिन्नता के लिए Etv bharat जिम्मेदार नही है.

Read more -

जीतू पटवारी का बीजेपी पर निशाना, जनता और शिवराज के साथ हुआ छल, सिंधिया पर कहा ये

प्लीज हेल्प! रुचि को किडनी डोनर चाहिए, पढ़ने-लिखने की उम्र में जिंदगी की जंग लड़ रही मासूम

Last Updated : Jan 11, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.