हरदा। जिले में यूरिया की समस्या को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. चारखेड़ा गांव सहित 13 गांवों के किसानों ने यूरिया की आपूर्ति नहीं होने पर बाजनिया गांव की सोसायटी में यूरिया खाद के तीन ट्रकों को करीब डेढ़ घंटे तक रोककर नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन कर पर्याप्त मात्रा में यूरिया दिलाने की मांग की.
गेहूं की फसल में लगने वाले कुल 37 हजार मैट्रिक टन के मुकाबले अब तक करीब 36 हजार मैट्रिक टन यूरिया की सप्लाई हो गई है, बावजूद इसके किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार यूरिया नहीं मिल पा रहा है.
ट्रकों को रोके जाने की जानकारी मिलने पर एसडीएम अंकिता त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और किसानों को यूरिया दिलाने का आश्रवासन दिया गया. कुल मांग के अनुसार अब तक 95 फीसदी यूरिया आ चुकी है, लेकिन फिर भी किसानों तक यूरिया नहीं पहुंच रही है. अब पुलिस बल की मौजूदगी में यूरिया वितरित की जा रही है.