हरदा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के मध्य प्रदेश के 28 सीटों के उपचुनाव के तुरंत बाद मध्य प्रदेश दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए आने का कारण पूछा है. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी की गिरती साख और नेताओं की खरीद फरोख्त को लेकर सवाल खड़े किए. उनके इस बयान को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अब पलटवार किया है.
मंत्री पटेल में कहा कि ''दिग्विजय सिंह पर चर्चा करना ही बेकार हैं, वे बूढे़ हो गए और सठिया गए हैं, पहले भी उनके द्वारा EVM को लेकर बयानबाजी की गई थी, उनके द्वारा मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बेतुके बयान दिए जाते रहे हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहले संघ को गालियां दिया करते थे, वहीं संघ को आतंकवादी संगठन बताया करते थे, लेकिन अब उनको संघ का चाल, चरित्र, चेहरा एक नजर आ रहा है यह अच्छी बात है.''
दिग्विजय ने किया था मोहन भागवत के दौरे के लेकर ट्वीट-
उपचुनाव के बाद संघ प्रमुख के भोपाल दौरे को लेकर पूर्व सीएम मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए पूछा है कि ''क्या संघ विधायकों की खरीद-फरोख्त का समर्थन करता है या फिर संघ प्रमुख भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे.''
-
मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
'वनप्रस्थान करना चाहिए'
स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने दावा किया और कहा, 'उपचुनाव के सभी 28 सीटों पर कमल खिलेगा, इसलिए अब दिग्विजय सिंह को वनप्रस्थान करना चाहिए उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को भी और उसकी आने वाली पीढ़ी को भी पूरे देश में पूरी तरह से खत्म कर दिया है.