ETV Bharat / state

जीतू पटवारी के बयान पर कृषि मंत्री का पलटवार, प्रशिक्षण वर्ग में पढ़ाया जाता है देश सेवा का पाठ

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मानते हैं कि कांग्रेस अशुद्ध है.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 1:29 AM IST

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. मंत्री पटेल ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्र हितैषी पार्टी है. जहां हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को प्रशिक्षण के माध्यम से एक सोच और काम करने के लिए दिशा प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में सभी जनप्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि होने से पहले परिवार और समाज से ऊपर उठकर देश सेवा करने का पाठ पढ़ाया जाता है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते कहा कि कांग्रेस में पहले परिवार फिर देश होता है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने बयान में खुद ही कांग्रेस को अशुद्ध होने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

कृषि मंत्री का पलटवार

पढ़ाया जाता है देश सेवा का पाठ

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मानते हैं कि कांग्रेस अशुद्ध है. इसलिए वह प्रशिक्षण वर्ग को लेकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों को इसलिए प्रशिक्षण देती है, जिससे कि वह जनप्रतिनिधि बनने के दौरान राष्ट्र को प्रथम मानकर उसकी सेवा कर सके. प्रशिक्षण वर्ग के दौरान हर विधायक और मंत्री को एक सो जाती है, जिसमें देश सेवा सबसे पहले करने का पाठ पढ़ाया जाता है.

मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत

नर्मदा परिक्रमा करने के दौरान ओंकारेश्वर जाते वक्त हरदा पहुंचे मंत्री कमल पटेल का हरदा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संगठन के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने खंडवा जिले के ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी, जो वापस ओंकारेश्वर पहुंच रही है. जहां शनिवार सुबह ओंकारेश्वर के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग पर पूजन अभिषेक के बाद उनकी यह परिक्रमा पूरी होगी.

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. मंत्री पटेल ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्र हितैषी पार्टी है. जहां हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को प्रशिक्षण के माध्यम से एक सोच और काम करने के लिए दिशा प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में सभी जनप्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि होने से पहले परिवार और समाज से ऊपर उठकर देश सेवा करने का पाठ पढ़ाया जाता है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते कहा कि कांग्रेस में पहले परिवार फिर देश होता है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपने बयान में खुद ही कांग्रेस को अशुद्ध होने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

कृषि मंत्री का पलटवार

पढ़ाया जाता है देश सेवा का पाठ

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मानते हैं कि कांग्रेस अशुद्ध है. इसलिए वह प्रशिक्षण वर्ग को लेकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों को इसलिए प्रशिक्षण देती है, जिससे कि वह जनप्रतिनिधि बनने के दौरान राष्ट्र को प्रथम मानकर उसकी सेवा कर सके. प्रशिक्षण वर्ग के दौरान हर विधायक और मंत्री को एक सो जाती है, जिसमें देश सेवा सबसे पहले करने का पाठ पढ़ाया जाता है.

मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत

नर्मदा परिक्रमा करने के दौरान ओंकारेश्वर जाते वक्त हरदा पहुंचे मंत्री कमल पटेल का हरदा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संगठन के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने खंडवा जिले के ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा शुरू की थी, जो वापस ओंकारेश्वर पहुंच रही है. जहां शनिवार सुबह ओंकारेश्वर के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग पर पूजन अभिषेक के बाद उनकी यह परिक्रमा पूरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.