ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में होगी किसानों के उपज की ग्रेडिंग सुविधा: कृषि मंत्री

कृषिमंत्री कमल पटेल ने धरने पर बैठे किसानों से बातचीत कर भारतीय किसान संघ की मांग को मानते हुए हरदा जिले की सभी चारों मंडियों में किसानों की उपज को ग्रेडिंग करने के लिए आधुनिक मशीन लगाए जाने का आश्वासन दिया है.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:37 PM IST

हरदा। कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ विभिन्न मांगों को लेकर बीते 15 दिनों से धरने पर बैठा था. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने धरने पर बैठे किसानों से बातचीत कर भारतीय किसान संघ की मांग को मानते हुए हरदा जिले की सभी चारों मंडियों में किसानों की उपज को ग्रेडिंग करने के लिए आधुनिक मशीन लगाए जाने का आश्वासन दिया है.

किसानों को सौगात

जिसके बाद भारतीय किसान संघ ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. मंत्री कमल पटेल ने धरना स्थल पर घोषणा करते हुए कहा कि हरदा जिले की चारों मंडियों को सर्व सुविधा युक्त मंडी बनाई जाएगी. जिसकी शुरुआत हरदा की कृषि उपज मंडी में किसानों की सभी सुविधाओं को एक स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने के बाद उसकी जरूरत की वस्तुओं को भी क्रय कर सकेगा.

भारतीय किसान संघ की प्रमुख मांग ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर सरकार के द्वारा खरीदे जाने को लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी वेयरहाउस भरे हुए हैं. वहीं बारिश शुरू होने से मूंग की उपज खराब होने का डर रहता है. जिसको लेकर फिलहाल सरकार के द्वारा मूंग की खरीदी को रोका गया है.

सरकार के द्वारा जल्दी इस मुद्दे को लेकर किसानों के हित में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकार के द्वारा चना और सरसों को 13 क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा था, जिसको बढ़ाकर हमने 20 क्विंटल कर दिया है. जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हुई है.

ग्रीष्मकालीन मूंग को सरकार के द्वारा खरीदे जाने को लेकर मंत्री कमल पटेल ने भावांतर के तहत विचार करने का आश्वासन दिया है. वहीं किसान संघ की प्रमुख मांग किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिले, इसे लेकर मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले की चारों मंडियों में आधुनिक मशीनें जल्दी लगाए जाने की बात कही है. जिससे किसान अब ग्रेडिंग के आधार पर अपनी फसल बेचकर अच्छे दाम प्राप्त कर सकेगा. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय किसान संघ का धरना स्थगित कर दिया गया है.

कमल पटेल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिले इसको लेकर सरकार के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वही उपज की ग्रेडिंग के लिए भी सरकार किसानों को सुविधा देने जा रही है. जिससे ग्रेडिंग के आधार पर किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सके.

हरदा। कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ विभिन्न मांगों को लेकर बीते 15 दिनों से धरने पर बैठा था. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने धरने पर बैठे किसानों से बातचीत कर भारतीय किसान संघ की मांग को मानते हुए हरदा जिले की सभी चारों मंडियों में किसानों की उपज को ग्रेडिंग करने के लिए आधुनिक मशीन लगाए जाने का आश्वासन दिया है.

किसानों को सौगात

जिसके बाद भारतीय किसान संघ ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. मंत्री कमल पटेल ने धरना स्थल पर घोषणा करते हुए कहा कि हरदा जिले की चारों मंडियों को सर्व सुविधा युक्त मंडी बनाई जाएगी. जिसकी शुरुआत हरदा की कृषि उपज मंडी में किसानों की सभी सुविधाओं को एक स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल बेचने के बाद उसकी जरूरत की वस्तुओं को भी क्रय कर सकेगा.

भारतीय किसान संघ की प्रमुख मांग ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर सरकार के द्वारा खरीदे जाने को लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के सभी वेयरहाउस भरे हुए हैं. वहीं बारिश शुरू होने से मूंग की उपज खराब होने का डर रहता है. जिसको लेकर फिलहाल सरकार के द्वारा मूंग की खरीदी को रोका गया है.

सरकार के द्वारा जल्दी इस मुद्दे को लेकर किसानों के हित में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकार के द्वारा चना और सरसों को 13 क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा था, जिसको बढ़ाकर हमने 20 क्विंटल कर दिया है. जिससे किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हुई है.

ग्रीष्मकालीन मूंग को सरकार के द्वारा खरीदे जाने को लेकर मंत्री कमल पटेल ने भावांतर के तहत विचार करने का आश्वासन दिया है. वहीं किसान संघ की प्रमुख मांग किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिले, इसे लेकर मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले की चारों मंडियों में आधुनिक मशीनें जल्दी लगाए जाने की बात कही है. जिससे किसान अब ग्रेडिंग के आधार पर अपनी फसल बेचकर अच्छे दाम प्राप्त कर सकेगा. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय किसान संघ का धरना स्थगित कर दिया गया है.

कमल पटेल ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य मिले इसको लेकर सरकार के द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. वही उपज की ग्रेडिंग के लिए भी सरकार किसानों को सुविधा देने जा रही है. जिससे ग्रेडिंग के आधार पर किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.