हरदा। जिले के सभी बैंकर्स के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वैक्सीन लगाने के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया. कलेक्टर संजय गुप्ता के निर्देश पर जिले के बैंकों में काम करने वाले करीब 600 बैंक कर्मियों और उनके परिजनों ने वैक्सीन लगवाई. कलेक्टर संजय गुप्ता ने केंद्र पर पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए प्रेरित करने को कहा.
![collector inspect the camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-har-01-harda-jila-bankrs-packege11-7203446-sd-hd-hd-1_03062021190907_0306f_1622727547_68.jpg)
Corona Update: मुरैना में मिले 12 नए पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 254
600 बैंक कर्मियों ने लगवाया टीका
![600 bankers got vaccinated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-har-01-harda-jila-bankrs-packege11-7203446-sd-hd-hd-1_03062021190907_0306f_1622727547_1007.jpg)
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में करीब 600 कर्मचारियों ने टीका लगवाया. कलेक्टर गुप्ता ने हरदा के नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में भी आयोजित विशेष कैंप में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सभी सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों को आगे आने के लिए कहा.कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हरदा में टीकाकरण का यह शिविर आगे भी जारी रहेगा.