हरदा। पुलिस सट्टाबाज और जुआ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. इस कड़ी में टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम बिच्छापुर में पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें खेत में बने टपरा पर जुएं के फड़ की घेराबंदी कर 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से दो लाख 80 हजार नगदी, 22 मोबाइल, पांच वाहन, 50 हजार की ज्वैलरी और फड़ का संचालन करने वाले आरोपी बाहिद शाह के पास से एक देसी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस जब्त किया है. इसके अलावा एक आरोपी बलराम कूचबन्दिया के खिलाफ भी पुलिस ने राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम बिच्छापुर में 23 जुआरी, जुआ खेल रहे हैं. जिसके चलते एसपी ने दो अलग-अलग टीमें गठित की. उसके बाद पुलिस ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी के मुताबिक जुए का फड़ चलाने वाले आरोपी वाहिद खान सहित अन्य 22 लोगों को भी गिरफ्तार कर जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है. पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के द्वारा अपने परिवार की महिलाओं के गहने भी जुए में लगाए जा रहे थे, वहीं फड़ चलाने वाले आरोपी के द्वारा जुआ खेलने आने वाले लोगों को ब्याज पर रुपए भी उपलब्ध कराया जाता था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.