ETV Bharat / state

हरदा: आम किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का 10 दिवसीय 'गांव बंद' आंदोलन आज से शुरु

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 5:29 PM IST

आम किसान यूनियन के बैनर तले हरदा जिले के किसानों ने 1 से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन की शुरुआत कर दी है. इस आंदोलन के तहत गांव से सब्जी, फल और दूध को शहरों तक नहीं पहुंचाया जाएगा.

10 दिवसीय 'गांव बंद' आंदोलन

हरदा| जिले के किसानों ने आम किसान यूनियन के बैनर तले 1 से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन की शुरुआत कर दी है. किसानों ने फसलों का लाभकारी मूल्य, पीएम फसल बीमा योजना को किसानों के अनुरूप बनाए जाने, शासन की भावांतर योजना की राशि,160 रुपए बोनस सहित 10 अन्य मांगों को लेकर ये आंदोलन शुरु किया है. हालांकि आंदोलन के पहले दिन इस आंदोलन का असर कम ही दिखाई दिया गया.

10 दिवसीय 'गांव बंद' आंदोलन

इस आंदोलन के तहत गांव से सब्जी, फल और दूध को शहरों तक नहीं पहुंचाया जाएगा. 10 दिन तक शहर के लोगों को इन चीजों को लेने शहर से गांव जाना होगा. आम किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने दूध और सब्जी लेकर आने वाले किसानों से वापस गांव जाने की अपील की है. हरदा मंडी में महीने पहली तारीख को नीलामी नहीं होने की वजह से भी आमदनी कम हुई. वहीं दूध डेरी पर भी ताले लगे रहे. जिसके चलते दूध के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी.

आम किसान यूनियन से जुड़े दिनेश लेगा ने बताया कि हमारे आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है. जिसके लिए हमने व्यापारियों और किसानों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के पहले दिन लोगों को सूचना नहीं मिल पाने के चलते कुछ किसान अपनी सब्जी और दूध लेकर शहर आ गए थे, जिन्हें हमने वापस गांव लौटा दिया है.

हरदा| जिले के किसानों ने आम किसान यूनियन के बैनर तले 1 से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन की शुरुआत कर दी है. किसानों ने फसलों का लाभकारी मूल्य, पीएम फसल बीमा योजना को किसानों के अनुरूप बनाए जाने, शासन की भावांतर योजना की राशि,160 रुपए बोनस सहित 10 अन्य मांगों को लेकर ये आंदोलन शुरु किया है. हालांकि आंदोलन के पहले दिन इस आंदोलन का असर कम ही दिखाई दिया गया.

10 दिवसीय 'गांव बंद' आंदोलन

इस आंदोलन के तहत गांव से सब्जी, फल और दूध को शहरों तक नहीं पहुंचाया जाएगा. 10 दिन तक शहर के लोगों को इन चीजों को लेने शहर से गांव जाना होगा. आम किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने दूध और सब्जी लेकर आने वाले किसानों से वापस गांव जाने की अपील की है. हरदा मंडी में महीने पहली तारीख को नीलामी नहीं होने की वजह से भी आमदनी कम हुई. वहीं दूध डेरी पर भी ताले लगे रहे. जिसके चलते दूध के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी.

आम किसान यूनियन से जुड़े दिनेश लेगा ने बताया कि हमारे आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है. जिसके लिए हमने व्यापारियों और किसानों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के पहले दिन लोगों को सूचना नहीं मिल पाने के चलते कुछ किसान अपनी सब्जी और दूध लेकर शहर आ गए थे, जिन्हें हमने वापस गांव लौटा दिया है.

Intro:मध्यप्रदेश के कृषि प्रधान हरदा जिले में किसानों के द्वारा 1 से 10 जून तक गांव बंद आंदोलन की शुरुआत की गई है।आम किसान यूनियन के बैनर तले किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने, पीएम फसल बीमा योजना को किसानों के अनुरूप बनाये जाने ,शासन की भावन्तर योजना की राशि,160 रुपये बोनस सहित अन्य 10 मांगों को लेकर जिले के किसानों के द्वारा दस दिवसीय आंदोलन किया जाएगा।जिसके तहत गांव से शहरों में ले जाई जाने वाली सब्जी,फल एवं दूध को नही पहुचाया जाएगा।अब शहर के लोगो को इन चीजों को लेने शहर से गांव जाना होगा।हालांकि आंदोलन के पहले दिन इस आंदोलन का असर कम ही दिखाई दिया गया।


Body:आम किसान यूनियन के सदस्य सुबह से ही बाजार में निकल पड़े।संगठन से जुड़े किसानों ने दूध और सब्जी लेकर आने वाले किसानों को वापस गांव जाने की अपील की गई।जिसके चलते सामान्य दिनों की तुलना में आवक कम रही।
हरदा मंडी में महीने की पहली तारीख को नीलामी नही होने की वजह से भी आवक कम हुई।वही दूध डेरी पर भी आवक कम होने की वजह से दुकानों पर ताले लगे रहे।जिसके चलते दूध के लिए लोगो को मशक्कत करनी पड़ी।वही सब्जी मंडी में भी कारोबार आम दिनों की भांति ही रहा।लेकिन आने वाले दिनों में आवक कम।होने से सब्जी मंडी में भी किसानों के आंदोलन का असर दिखाई देने की सम्भवना है।
बाईट- कमलेश पाहुजा
थोक विक्रेता, हरदा
बाईट- बालमुकुंद गौर
उपभोक्ता, हरदा


Conclusion:आम किसान यूनियन से जुड़े दिनेश लेगा ने बताया कि हमारे आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है।जिसके लिए हमने व्यापारियों और किसानों से सहयोग की अपील की है।उन्होंने कहा कि आंदोलन के पहले दिन लोगो को सूचना नही मिल पाने के चलते कुछ किसान अपनी सब्जी और दूध लेकर शहर आ गए थे।जिन्हें हमने वापस गांव लौटा दिया है।उधर दूध देरी सुबह तो बंद रही लेकिन कुछ देर बाद शुरू हो गई।यहां भी आवक कम रही ।
बाईट- दिनेश लेगा
सदस्य आम किसान यूनियन, हरदा
बाईट- महेश गौर
दूध डेरी संचालक,हरदा
नोट - इस खबर के कुछ वीडियो मेल से भेज रहा हूं।खबर के साथ जोड़ने का कष्ट करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.