ग्वालियर। जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली नदी को बचाने के लिए शहर के युवाओं ने मुहिम छेड़ी है. प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत स्वर्णरेखा नदी को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. प्रशासन के फैसले के विरोध में युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन के खिलाफ युवाओं ने अनोखा विरोध किया है. युवाओं ने नदी के कीचड़ में बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
युवाओं का कहना है कि शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली स्वर्ण रेखा नदी की मौजूदा हालत खराब है. नदी में मिलने वाले गंदे नालों और किनारों पर सीमेंटीकरण से नदी का पानी पीने लायक नहीं है. जिससे शहर को जलसंकट जैसी स्थिति का सामना कर पड़ता है. प्रशासन को इन सभी नालों की व्यवस्था कर नदी को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए.
विरोध कर रहे युवाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानीं तो वो उग्र आंदोलन करेंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.