ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे पर पकौड़े तलकर विरोध जताया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर साल पीएम नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन हर साल दो हजार से अधिक युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है.
युवा कांग्रेस नेता हेवरन सिंह कंसाना ने कहा कि इस देश का युवा केंद्र सरकार और पीएम मोदी से जवाब चाहता है. उन्होंने जो वादे किए थे, उन वादों को केंद्र सरकार पूरा क्यों नहीं कर पा रही है. देश के पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी युवाओं को पकौड़ा तल के रोजगार देने की बात करते हैं. केंद्र सरकार की ऐसी नीतियों का हम विरोध कर रहे हैं. जब देश का पालक बेरोजगार युवा अपनी रोजगार के लिए सड़क पर विरोध करता है तो केंद्र सरकार उनको जेल में डालने का काम करती है.