जीवाजी विश्वविद्यालय में मृगनयनी हॉस्टल की छात्राओं को कीड़े युक्त खाना दिये जाने के विरोध में एनएसयूआई के छात्र नेता रजिस्ट्रार के चैंबर में घुसकर उन्हें मैस से लाया गया कीड़े युक्त खाना खाने के लिए मजबूर करने लगे .सब्जी में कीड़े बीलबीला रहे थे.कीड़े की बात सुन रजिस्ट्रार अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और मीटिंग का बहाना करते निकल गए,मौके पर पहुंचे प्रवक्ता सांतिदेव सिसोदिया भी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन एनएसयूआई के छात्र का कहना था कि जब विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह का प्रदूषित खाना नहीं खा सकते तो छात्राओं को क्यों खाना खिलाया जा रहा है त्राओं को उनकी समस्या से निजात दिलाने की वजह कुलपति उन्हें ही डांट रहीं है
जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI ने किया हंगामा, हॉस्टल के खाने में कीड़े मिलने का था मामला - GWALIOR
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में मृगनयनी हॉस्टल की छात्राओं के खाने में कीड़े मिलने के मामले में NSUI ने जमकर हंगामा किया, और कैंटीन का ठेका कंपनी से वापस लेने की भी मांग की.
![जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI ने किया हंगामा, हॉस्टल के खाने में कीड़े मिलने का था मामला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3926315-thumbnail-3x2-gwalior.jpg?imwidth=3840)
जीवाजी विश्वविद्यालय में मृगनयनी हॉस्टल की छात्राओं को कीड़े युक्त खाना दिये जाने के विरोध में एनएसयूआई के छात्र नेता रजिस्ट्रार के चैंबर में घुसकर उन्हें मैस से लाया गया कीड़े युक्त खाना खाने के लिए मजबूर करने लगे .सब्जी में कीड़े बीलबीला रहे थे.कीड़े की बात सुन रजिस्ट्रार अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और मीटिंग का बहाना करते निकल गए,मौके पर पहुंचे प्रवक्ता सांतिदेव सिसोदिया भी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन एनएसयूआई के छात्र का कहना था कि जब विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह का प्रदूषित खाना नहीं खा सकते तो छात्राओं को क्यों खाना खिलाया जा रहा है त्राओं को उनकी समस्या से निजात दिलाने की वजह कुलपति उन्हें ही डांट रहीं है
Body:उसकी सब्जी में कीड़े थे, कीड़े की बात सुन मंसूरी अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और मीटिंग की कह कर निकल गए। मौके पर पहुंचे प्राक्टर एसके सिंह और प्रवक्ता सांतिदेव सिसोदिया भी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन एनएसयूआई छात्र का कहना था कि जब विश्वविद्यालय अधिकारी इस तरह का प्रदूषित खाना नहीं खा सकते तो छात्राओं को क्यों खाना खिलाया जा रहा है, और उल्टे छात्राओं को ही उनकी समस्या से निजात दिलाने की वजह कुलपति उन्हें ही डांट रही है।
Conclusion:एनएसयूआई के छात्र नेता ने बुंदेला केटर्स को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर मैस में ताला भी डाल दिया। कुलपति और कुलसचिव ने आनन-फानन में एक बैठक बुलाई जिसमें प्रदूषित खाना खिलाने वाले बुंदेला कैटरर्स के खिलाफ कार्रवाई करने और वार्डन तथा मेट्रेन के खिलाफ भी एक्शन लिए जाने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि बैठक के बाद के कैंटीन संचालक और वार्डन तथा मेट्रेन के खिलाफ एक्शन होगा।
बाईट01- सचिन द्विवेदी.....छात्र नेता एनएसयूआई
बाईट02- शांतिदेव सिसोदिया.....प्रवक्ता जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर