ग्वालियर। नगर निगम मुख्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर धरना दिया. वहीं सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि नियमित कर्मचारियों और आउटसोर्स के कर्मचारियों को 4 माह का रूका हुआ वेतन दिया जाए. मौके पर पहुंचे निगम कमिश्नर ने वेतन देने का आश्वासन दिया है.
दरसअल ग्वालियर नगर निगम मुख्यालय में आज शुक्रवार की सुबह सफाई कर्मचारी जा पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों का कहना था कि उनके क्षेत्रीय कार्यालय 1, 2, 4 और 16 क्षेत्र में नियमित सफाई कर्मचारियों को 2 माह से नहीं दिया गया है उसके साथ ही आउट सोर्स पर काम करने वाले 1,000 से अधिक सफाई कर्मचारियों को भी 4 माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है.
जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. धरने की सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों की मांगों को मानते हुए जल्द ही उन्हें वेतन देने की बात कही है.