ग्वालियर। सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी महिला हॉकी टीम का जोरदार स्वागत किया गया. एडीजीपी राजाबाबू सिंह खुद पुलिस बैंड के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने बैंड की धुनों के बीच गोल्ड जीतने वाली बेटियों का स्वागत किया.
इस मौके पर राजाबाबू सिंह ने कहा कि, 'बेटियां जब हौंसला दिखाती हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाती हैं, देश का गौरव बढ़ाती हैं', तो उनको सलाम करना चाहिए. यही वजह है कि, जब चंबल की बेटियों ने हॉकी का नेशनल मेडल जीता, तो वो खुद उनको सम्मान देने पहुंचे है.
वहीं हॉकी टीम की कप्तान का कहना है कि, 'पहली बार खेलो इंडिया हुआ था और हम जीत कर आए हैं, तो ये हमारे लिए अचीवमेंट से कम नहीं हैं'. गौरतलब है कि उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्वालियर आईटीएम महिला हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता है.