ETV Bharat / state

उपचुनाव: चंबल अंचल में एक दशक में नहीं खिला 'कमल', हर बार 'पंजे' ने मारी बाजी - चंबल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटें सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है.चंबल अंचल में होने वाले उप चुनावों की बात करें तो अंचल में पिछले 10 सालों से 4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसमें चारों सीटों से बीजेपी को हार का स्वाद चखना पड़ा है.

by election
चंबल का सियासी मिजाज
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 10:11 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटें सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है.ये सीटें तय करेंगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार स्थिर रहेगी. ग्वालियर चंबल अंचल में होने वाले उप चुनावों की बात करें तो अंचल में पिछले 10 सालों से 4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं और यह उपचुनाव अंचल में बीजेपी के लिए हमेशा घाटे का सौदा रहा है. शिवराज सरकार में पिछले 10 सालों में 4 उपचुनाव हुए हैं और इन चारों चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

एक दशक में नहीं खिला 'कमल'
चंबल अंचल की सियासत पर सबकी पैनी नजर

चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. और दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत ग्वालियर चंबल अंचल की सीटों पर लगा दी है. बीजेपी की बात करें तो खुद सीएम शिवराज से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम पूर्व मंत्री इस अंचल में ही डेरा जमाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से खुद पूर्व सीएम कमलनाथ जिम्मेदारी संभाली हुई है, और हर सीट पर उनकी नजर है. लेकिन इस अंचल के उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. और यही वजह है कि अब तक चार बार हुए उपचुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारी है. और कांग्रेस ने फतह हासिल की है.

चंबल अंचल में सिंधिया के भरोसे बीजेपी
चंबल में उपचुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे इसलिए कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में है, और यही वजह है कि इस अंचल में अब कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधित्व करने वाला बड़ा नेता नहीं बचा है. इस उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली है.

यह उपचुनाव 'गद्दारों और जनता के बीच'

बीजेपी के दावों के बीच इधर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह की माने तो इनका कहना है कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह चुनाव गद्दारों और जनता के बीच में है. और निश्चित ही इस उपचुनाव में जनता इन गद्दारों को सबक सिखाएगी.

पिछले 10 साल के उपचुनाव के हालातों पर एक नजर

2009 में गोहद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से रणवीर जाटव ने बीजेपी प्रत्याशी सोबरन जाटव को हराया

2017 में अटेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से हेमंत कटारे भाजपा बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया को करीब 800 मतों से हराया

2018 में मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से बृजेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को करीब 2 हजार मतों से हराया.

2018 में कोलारस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से महेंद्र यादव ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन को 8 हजार मतों से हराया

अबकी बार यह चुनाव अलग तरह से लड़ा जा रहा है. इस उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां जातियों के समीकरण से भी जीत की उम्मीद कर रही है. लेकिन अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस उपचुनाव में क्या जनता बीजेपी के विकास पर भरोसा जताएगी या फिर कांग्रेस की गद्दार रणनीति कामयाब होगी.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटें सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है.ये सीटें तय करेंगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार स्थिर रहेगी. ग्वालियर चंबल अंचल में होने वाले उप चुनावों की बात करें तो अंचल में पिछले 10 सालों से 4 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं और यह उपचुनाव अंचल में बीजेपी के लिए हमेशा घाटे का सौदा रहा है. शिवराज सरकार में पिछले 10 सालों में 4 उपचुनाव हुए हैं और इन चारों चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

एक दशक में नहीं खिला 'कमल'
चंबल अंचल की सियासत पर सबकी पैनी नजर

चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. और दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत ग्वालियर चंबल अंचल की सीटों पर लगा दी है. बीजेपी की बात करें तो खुद सीएम शिवराज से लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम पूर्व मंत्री इस अंचल में ही डेरा जमाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से खुद पूर्व सीएम कमलनाथ जिम्मेदारी संभाली हुई है, और हर सीट पर उनकी नजर है. लेकिन इस अंचल के उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दी है. और यही वजह है कि अब तक चार बार हुए उपचुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारी है. और कांग्रेस ने फतह हासिल की है.

चंबल अंचल में सिंधिया के भरोसे बीजेपी
चंबल में उपचुनावों में कांग्रेस की जीत को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे इसलिए कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में है, और यही वजह है कि इस अंचल में अब कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधित्व करने वाला बड़ा नेता नहीं बचा है. इस उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली है.

यह उपचुनाव 'गद्दारों और जनता के बीच'

बीजेपी के दावों के बीच इधर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह की माने तो इनका कहना है कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह चुनाव गद्दारों और जनता के बीच में है. और निश्चित ही इस उपचुनाव में जनता इन गद्दारों को सबक सिखाएगी.

पिछले 10 साल के उपचुनाव के हालातों पर एक नजर

2009 में गोहद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से रणवीर जाटव ने बीजेपी प्रत्याशी सोबरन जाटव को हराया

2017 में अटेर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से हेमंत कटारे भाजपा बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया को करीब 800 मतों से हराया

2018 में मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से बृजेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को करीब 2 हजार मतों से हराया.

2018 में कोलारस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से महेंद्र यादव ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र जैन को 8 हजार मतों से हराया

अबकी बार यह चुनाव अलग तरह से लड़ा जा रहा है. इस उपचुनाव में दोनों ही पार्टियां जातियों के समीकरण से भी जीत की उम्मीद कर रही है. लेकिन अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस उपचुनाव में क्या जनता बीजेपी के विकास पर भरोसा जताएगी या फिर कांग्रेस की गद्दार रणनीति कामयाब होगी.

Last Updated : Oct 21, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.