ग्वालियर। चंबल अंचल में जाता हुआ मानसून बड़ी राहत लेकर आया है. कई दिनों से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण बड़ा सुकून मिला है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश का आंकड़ा औसत के करीब पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
सितंबर की दो दिन की बारिश ने फिजा में ठंडक घोली और भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 16 सितंबर तक बारिश के रुक-रुक कर होने की संभावना है, जिससे औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है. औसतन बारिश में फिलहाल 120 मिलीमीटर की कसर बाकी है.