ETV Bharat / state

पानी की समस्याः गंदे पानी की बोतल लेकर निगम पहुंचे कांग्रेस नेता

गंदे पानी की शिकायत को लेकर कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ जनसुनवाई में पहुंचे. जनसुनवाई में कांग्रेस नेता ने जोशियाना मोहल्ले में आने वाले गंदे पानी की बोतल नगर निगम कमिश्नर के सामने रखी और समस्या के निराकरण की मांग की.

Congress leaders reached the corporation with a bottle of dirty water
गंदे पानी की बोतल लेकर निगम पहुंचे कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:42 PM IST

ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न तोमर जिस गंदे पानी को लेकर अक्सर आंदोलन करते रहते थे. निगम कार्यालय को घेरा करते थे. अब उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता इस समस्या को लेकर निगम कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचे. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कई इलाकों में गंदे पानी की समस्या है. जिसे चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट मंत्री तोमर भी दूर नहीं करा पाए. इस मामले में निगमायुक्त ने मौके पर पीएचई विभाग के अफसरों को भेजा और जल्द समस्या के निराकरण के निर्देश दिए है.

गंदे पानी की बोतल लेकर निगम पहुंचे कांग्रेस नेता
  • जनसुनवाई में गंदा पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता

दरअसल विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले कांग्रेस नेता सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ गंदे पानी से भरी बोतल को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. यहां उन्होंने निगम आयुक्त शुभम वर्मा को लधेड़ी और जोशियाना मोहल्ले सहित अन्य इलाकों में प्रदूषित जल सप्लाई करने की बात कही. सुनील शर्मा कहना था कि प्रदूषित जल के इस्तेमाल से लोग संक्रमित हो जाएंगे और इलाके में बीमारी भी फेल सकती है.

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने नगर पालिका का किया घेराव

  • पीएचई के कार्यपालन यंत्री को जांच के लिए भेजा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर अभी चुनाव से पहले पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. वह इन लोगों के बीच पैदल यात्रा करके विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनने निकल चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद गंदे पानी की समस्या बरकरार है. जोशियाना मोहल्ले में आने वाले पीने के गंदे पानी की बोतल को लेकर जब कमिश्नर शिवम वर्मा का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने मौके पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री और अफसरों को भेजा. शर्मा ने कहा कि जल्द ही समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा. आवेदन मिलने के साथ ही टीम को मौके पर भेजा. वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि गंदे पानी की समस्या को उठाने वाले प्रदुमन तोमर के विधानसभा क्षेत्र में ही यह समस्या है.

ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न तोमर जिस गंदे पानी को लेकर अक्सर आंदोलन करते रहते थे. निगम कार्यालय को घेरा करते थे. अब उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता इस समस्या को लेकर निगम कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचे. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कई इलाकों में गंदे पानी की समस्या है. जिसे चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट मंत्री तोमर भी दूर नहीं करा पाए. इस मामले में निगमायुक्त ने मौके पर पीएचई विभाग के अफसरों को भेजा और जल्द समस्या के निराकरण के निर्देश दिए है.

गंदे पानी की बोतल लेकर निगम पहुंचे कांग्रेस नेता
  • जनसुनवाई में गंदा पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता

दरअसल विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले कांग्रेस नेता सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ गंदे पानी से भरी बोतल को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. यहां उन्होंने निगम आयुक्त शुभम वर्मा को लधेड़ी और जोशियाना मोहल्ले सहित अन्य इलाकों में प्रदूषित जल सप्लाई करने की बात कही. सुनील शर्मा कहना था कि प्रदूषित जल के इस्तेमाल से लोग संक्रमित हो जाएंगे और इलाके में बीमारी भी फेल सकती है.

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने नगर पालिका का किया घेराव

  • पीएचई के कार्यपालन यंत्री को जांच के लिए भेजा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर अभी चुनाव से पहले पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. वह इन लोगों के बीच पैदल यात्रा करके विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनने निकल चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद गंदे पानी की समस्या बरकरार है. जोशियाना मोहल्ले में आने वाले पीने के गंदे पानी की बोतल को लेकर जब कमिश्नर शिवम वर्मा का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने मौके पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री और अफसरों को भेजा. शर्मा ने कहा कि जल्द ही समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा. आवेदन मिलने के साथ ही टीम को मौके पर भेजा. वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि गंदे पानी की समस्या को उठाने वाले प्रदुमन तोमर के विधानसभा क्षेत्र में ही यह समस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.