ETV Bharat / state

गर्मी के मौसम से पहले 'जल संकट', एक दिन छोड़ कर दिया जाएगा पानी

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:51 AM IST

ग्वालियर में गर्मी का मौसम आने से पहले ही पानी की समस्या आने लगी है. शहर के एक मात्र पानी सप्लाई करने वाले तिघरा डैम में 3 जुलाई तक पानी सुख जाएगा. इस समस्या से बचने के लिए नगर निगम उपाए सोच रहा है.

Declining water level of tigra dam
तिघरा डैम का घटता जलस्तर

ग्वालियर। अभी देशभर में पूरे तरीके से गर्मी ने अपनी आमद भी नहीं दी है, और उससे पहले ही ग्वालियर में जल संकट खड़ा हो गया है. ग्वालियर वासियों की प्यास बुझाने वाली इकलौते तिघरा डैम में अब इतना ही पानी बचा है, जिससे अगले 3 जुलाई तक ही लोगों की प्यास बुझा सकेगी. लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से तिघरा डैम का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. पानी की कमी को देखते हुए ग्वालियर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के चलते अब शहर के लोगों को हर रोज नहीं बल्कि एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा.

गर्मी के मौसम से पहले 'जल संकट'
  • एक दिन छोड़कर दिया जाएगा पानी

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कहना है कि दूसरे जल स्रोतों से पानी लाकर तेघरा में छोड़ा जाएगा ताकि जल संकट का असर लोगों पर न पड़े. वही जल संकट बढ़ता देख नगर निगम और पीएचई विभाग शहर के सभी इलाकों में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की कल से योजना तैयार कर रहा है. जहां पानी नहीं पहुंचेगा उन स्थानों के लिए 41 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है.

तिघरा बांध से लीक हो रहा पानी, बांध के पुनर्वास के लिए 11 करोड़ का प्रस्ताव भोपाल भेजा

  • तिघरा बांध में छोड़ा जाएगा पानी

निगम अफसरों ने बताया कि रोज 8.5 एमसीएफटी लेकर शहर में सप्लाई किया जा रहा है. 31 जुलाई तक रोज सप्लाई के लिए 27,400 मिलियन लीटर पानी चाहिए. अभी तिघरा में 26144 मिलीलीटर पानी मौजूद है. यानी 1256 मिलीलीटर पानी कम है. आगे चलकर मई और जून में गर्मी पड़ने के कारण बांध में पानी और कम हो जाएगा. जल संसाधन विभाग ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी है, कि 800 एमसीएफटी पानी जिले के बांधों में सुरक्षित है. इसे समय रहते तिघरा बांध को भरने के लिए छोड़ा जाएगा.

ग्वालियर। अभी देशभर में पूरे तरीके से गर्मी ने अपनी आमद भी नहीं दी है, और उससे पहले ही ग्वालियर में जल संकट खड़ा हो गया है. ग्वालियर वासियों की प्यास बुझाने वाली इकलौते तिघरा डैम में अब इतना ही पानी बचा है, जिससे अगले 3 जुलाई तक ही लोगों की प्यास बुझा सकेगी. लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से तिघरा डैम का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है. पानी की कमी को देखते हुए ग्वालियर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के चलते अब शहर के लोगों को हर रोज नहीं बल्कि एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाएगा.

गर्मी के मौसम से पहले 'जल संकट'
  • एक दिन छोड़कर दिया जाएगा पानी

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा का कहना है कि दूसरे जल स्रोतों से पानी लाकर तेघरा में छोड़ा जाएगा ताकि जल संकट का असर लोगों पर न पड़े. वही जल संकट बढ़ता देख नगर निगम और पीएचई विभाग शहर के सभी इलाकों में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की कल से योजना तैयार कर रहा है. जहां पानी नहीं पहुंचेगा उन स्थानों के लिए 41 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है.

तिघरा बांध से लीक हो रहा पानी, बांध के पुनर्वास के लिए 11 करोड़ का प्रस्ताव भोपाल भेजा

  • तिघरा बांध में छोड़ा जाएगा पानी

निगम अफसरों ने बताया कि रोज 8.5 एमसीएफटी लेकर शहर में सप्लाई किया जा रहा है. 31 जुलाई तक रोज सप्लाई के लिए 27,400 मिलियन लीटर पानी चाहिए. अभी तिघरा में 26144 मिलीलीटर पानी मौजूद है. यानी 1256 मिलीलीटर पानी कम है. आगे चलकर मई और जून में गर्मी पड़ने के कारण बांध में पानी और कम हो जाएगा. जल संसाधन विभाग ने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दी है, कि 800 एमसीएफटी पानी जिले के बांधों में सुरक्षित है. इसे समय रहते तिघरा बांध को भरने के लिए छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.