ETV Bharat / state

व्यापमं कांड..वन आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले में 3 लोगों को 4-4 साल की सजा व जुर्माना

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 7:41 PM IST

मध्यप्रदेश में आयोजित वन आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई कोर्ट ने तीन लोगों को सजा सुनाई है. इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. Vyapam Scam forest constable exam

forest constable recruitment exam scam
वन आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले में 3 लोगों को 4-4 साल की सजा व जुर्माना

ग्वालियर। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के एक मामले में तीन लोगों को चार साल की सजा से दंडित किया है. तीनों पर करीब 40 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. सीबीआई के अधिवक्ता चंद्रपाल के मुताबिक राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार ने वन आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में आवेदन किया था. ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक निजी महाविद्यालय में तीन मार्च 2013 परीक्षा आयोजित हुई थी. Vyapam Scam forest constable exam

सॉल्वर परीक्षा देता पकड़ा गया : इस परीक्षा में श्रवण कुमार की जगह सॉल्वर संतोष शर्मा परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया था. उसे फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर के चलते पर्यवेक्षकों ने पकड़ा था. झांसी रोड थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में सीबीआई ने जांच की थी और इस प्रकरण में मुख्य आरोपी श्रवण कुमार, संतोष शर्मा और मिडिलमैन रणवीर सिंह के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चालान पेश किया गया था. Vyapam Scam forest constable exam

ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय जेल भेजा : सुनवाई के बाद इन आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध पाया गया और सभी को चार-चार साल की सजा से दंडित किया गया. उन पर 13100-13100 के हिसाब से अलग-अलग अर्थदंड भी लगाया गया है. फैसले के बाद कोर्ट के निर्देश पर आरोपियों को सजा भुगतने के लिए केंद्रीय कारागार रवाना कर दिया गया है. Vyapam Scam forest constable exam

ग्वालियर। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के एक मामले में तीन लोगों को चार साल की सजा से दंडित किया है. तीनों पर करीब 40 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. सीबीआई के अधिवक्ता चंद्रपाल के मुताबिक राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार ने वन आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में आवेदन किया था. ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक निजी महाविद्यालय में तीन मार्च 2013 परीक्षा आयोजित हुई थी. Vyapam Scam forest constable exam

सॉल्वर परीक्षा देता पकड़ा गया : इस परीक्षा में श्रवण कुमार की जगह सॉल्वर संतोष शर्मा परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया था. उसे फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर के चलते पर्यवेक्षकों ने पकड़ा था. झांसी रोड थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में सीबीआई ने जांच की थी और इस प्रकरण में मुख्य आरोपी श्रवण कुमार, संतोष शर्मा और मिडिलमैन रणवीर सिंह के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चालान पेश किया गया था. Vyapam Scam forest constable exam

ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय जेल भेजा : सुनवाई के बाद इन आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध पाया गया और सभी को चार-चार साल की सजा से दंडित किया गया. उन पर 13100-13100 के हिसाब से अलग-अलग अर्थदंड भी लगाया गया है. फैसले के बाद कोर्ट के निर्देश पर आरोपियों को सजा भुगतने के लिए केंद्रीय कारागार रवाना कर दिया गया है. Vyapam Scam forest constable exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.