ग्वालियर। जिले के बरई के जंगली क्षेत्र डांग में बड़ी संख्या में मुर्गी के जीवित व मृत चूजों के होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में दहशत फैल गई. लोगों में यह दहशत कोरोना के चलते हुई है. लोगों का मानना है कि इन चूजों की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई है. अब यह महामारी ग्रामीण क्षेत्र में भी फैल सकती है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी गई.
जिसके बाद वेटनरी डॉक्टर के साथ पूरा अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की गई. मौके पर गए वेटरनरी डॉक्टर अवनीश शर्मा के अनुसार इनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुई है. सही वजह की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस भी जांच में जुट गई है. एक शख्स ने बताया कि अज्ञात ट्रक ने सुबह इन चूजों को यहां फेंका है. जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि इसके चलते सामान्य इंफेक्शन हो सकता है.
बता दें कि वायरस फैलने की चलते पोल्ट्री फार्म संचालक मुर्गों एवं उनके चूजो को बीमारी ग्रस्त होने पर कोरोना इनफेक्टेड समझ रहे हैं और उन्हें खुले में फेक रहे हैं. केंद्रीय पशुपालन विभाग ने बीते 5 मार्च को पत्र जारी कर शक दूर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन अभी भी लोगों मे भ्रम फैला हुआ है.