ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को धर दबोचा है, पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 11 बाइकें भी बरामद की है. बरामद किए गए वाहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. लॉकडाउन के दौरान ये गिरोह वाहन चोरी कर रहा था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आरिक खान निवासी मेवाती मोहल्ला और दूसरा आरोपी पुरानी छावनी निवासी बताया है, जबकि एक अन्य चीनौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. चोर गिरोह का मास्टरमाइंड आरिफ खान है, जोकि पेशे से ऑटो ड्राइवर है, ड्राइवरी की आड़ में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है.
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से और भी कई चोरियों का खुलासा हो सकता है.