ग्वालियर। शहर की जनता के लिए यह खबर काम की है. अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है, और आप बाजार जाकर शॉपिंग करने वाले हैं तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूर अपने साथ ले जाएं. क्योंकि इससे आपको 5 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. दरअसल वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) में कुछ व्यापारियों की तरफ से बंपर छूट दी गई है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ वही लोग उठा सकेंगे जिसने वैक्सीन लगवाई हो. आपको बता दें, ग्वालियर में लगभग 100 से अधिक ऐसी बड़ी दुकान और डिपार्टमेंटल स्टोर हैं, जहां पर यह छूट दी जा रही है. जनता को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापारियों ने यह अनूठा अभियान शुरू किया है.
व्यापारियों की स्कीम का अच्छा रिस्पॉन्स
चेंबर ऑफ कॉमर्स और शहर के व्यापारियों ने इस अभियान की शुरुआत की है. पहले दिन इसका अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिला. वहीं व्यापारी वर्ग को पूरी तरह से वैक्सीनेटेड करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए गए हैं, ताकि हर एक व्यापारी जाकर कोरोना का टीका लगवा सके.
ज्यादातर लोग ऐसे आ रहे हैं जिन्होंने वैक्सीन के दो डोज लगवा लिए हैं, उन्हें 5% छूट दी जा रही है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, लेकिन वह यह कहकर जा रहे हैं कि कल हम वैक्सीन लगवाने के बाद सामान खरीदने आएंगे.
-महेश मुद्गल, डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक
अब धमकाने लगे अफसर! Vaccine लगवाओ, नहीं तो काट देंगे पानी-बिजली का कनेक्शन
ग्राहकों को पसंद आई स्कीम
व्यापारियों की यह स्कीम ग्राहकों को भी खूब पसंद आई है. ग्राहकों ने कहा, 'व्यापारियों की यह पहल बेहद अच्छी है. सामान के डिस्काउंट (Discount) के अलावा 5 परसेंट अतिरिक्त छूट से कहीं ना कहीं ग्राहक वैक्सीन के प्रति जागरूक भी होंगे. कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है'.
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन
21 जून से देशभर में वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत हुई. ग्वालियर में भी इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. जिला प्रशासन के आंकड़े के मुताबिक, डेढ़ गुना लोगों ने पहले दिन वैक्सीन लगवाई. प्रशासन ने वैक्सीनेशन महाअभियान में 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा था. लेकिन पहले दिन लगभग 90 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई.