ETV Bharat / state

Scindia Taunt Congress: IIFA Award कराने पर तंज, बोरिया बिस्तर बांधकर मुंबई चले जाएं और बॉलीवुड में काम तलाशें - कांग्रेस केवल नकल कर रही

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर फिर तंज कसा. सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी है कि बोरिया बिस्तर बांधकर मुंबई चले जाइए और बॉलीवुड में काम तलाशिए. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आईफा (IIF Award) अवार्ड कराने की बात पर सिंधिया ने ये जुबानी हमला बोला है.

Scindia Taunt Congress
IIF Award कराने पर तंज, बोरिया बिस्तर बांधकर मुंबई चले जाएं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 3:07 PM IST

IIF Award कराने पर तंज, बोरिया बिस्तर बांधकर मुंबई चले जाएं

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी आईफा अवार्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. इसका नतीजा उन्होंने भुगत लिया. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले पर भी रोष जताया. जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है? कमलनाथ कहते हैं कि चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का. लेकिन क्या कोई उत्सव में पथराव करता है. कांग्रेस पोस्टर लगाती है, जेल भरती है. सिंधिया ने कहा कि आप अपना करिए ना, कौन रोक रहा है आपको. कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है कि अपनी लकीर लंबी मत खींचो. दूसरों की लकीरों को काटो.

कांग्रेस केवल नकल कर रही : सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस फिर नकल कर रही है. कांग्रेस नेताओं द्वारा सनातन पर की जा रही बयानबाजी पर सिंधिया ने तीखा हमला बोला है कि हर चीज पर विरोध करो, यही कांग्रेस का काम रह गया है. सनातन धर्म को नष्ट करो, यही कांग्रेस की सोच और विचारधारा है. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं, किसानों, मजदूरों, नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. और अब आप फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवार्ड कराएंगे. इसके साथ ही सिंधिया ने राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओ पर भी निशाना साधा.

ये खबरें भी पढ़ेंं...

दुनिया में भारत की शान बढ़ी : सिंधिया ने कहा कि एक तरफ G20 का भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है, दूसरी ओर, ये लोग विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं. G20 में भारत के नेतृत्व और जलवायु परिवर्तन पर दुनिया को एक साथ लाने पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 7 सालों से इस पर बहुत जोर दे रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के साथ ही मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स पर भारत फोकस कर रहा है. भारत इस पहल में संपूर्ण विश्व को एक साथ ला रहा है. पूरे विश्व के समाज का एक साथ विकास होना चाहिए,भारत का यही ध्येय है.

IIF Award कराने पर तंज, बोरिया बिस्तर बांधकर मुंबई चले जाएं

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी आईफा अवार्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. इसका नतीजा उन्होंने भुगत लिया. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले पर भी रोष जताया. जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है? कमलनाथ कहते हैं कि चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का. लेकिन क्या कोई उत्सव में पथराव करता है. कांग्रेस पोस्टर लगाती है, जेल भरती है. सिंधिया ने कहा कि आप अपना करिए ना, कौन रोक रहा है आपको. कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है कि अपनी लकीर लंबी मत खींचो. दूसरों की लकीरों को काटो.

कांग्रेस केवल नकल कर रही : सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस फिर नकल कर रही है. कांग्रेस नेताओं द्वारा सनातन पर की जा रही बयानबाजी पर सिंधिया ने तीखा हमला बोला है कि हर चीज पर विरोध करो, यही कांग्रेस का काम रह गया है. सनातन धर्म को नष्ट करो, यही कांग्रेस की सोच और विचारधारा है. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं, किसानों, मजदूरों, नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. और अब आप फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवार्ड कराएंगे. इसके साथ ही सिंधिया ने राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओ पर भी निशाना साधा.

ये खबरें भी पढ़ेंं...

दुनिया में भारत की शान बढ़ी : सिंधिया ने कहा कि एक तरफ G20 का भारत प्रतिनिधित्व कर रहा है, दूसरी ओर, ये लोग विदेश में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं. G20 में भारत के नेतृत्व और जलवायु परिवर्तन पर दुनिया को एक साथ लाने पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 7 सालों से इस पर बहुत जोर दे रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के साथ ही मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स पर भारत फोकस कर रहा है. भारत इस पहल में संपूर्ण विश्व को एक साथ ला रहा है. पूरे विश्व के समाज का एक साथ विकास होना चाहिए,भारत का यही ध्येय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.