ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस लगातार सिंधिया पर हावी है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया होने का आरोप लगा रही है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सिंधिया के समर्थन में उतर आए है.
उपचुनाव को लेकर ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि 'कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है, सिर्फ आरोप लगाकर अपनी दुकान चलाने का काम कर रहे है, लेकिन वह इस उपचुनाव में सफल नहीं होंगे. कांग्रेस को जनता ने मैंडेट दिया था, लेकिन कांग्रेस अपनी सरकार को नहीं संभाल सकी'. उन्होंने कहा कांग्रेस आज के समय में अप्रासंगिक हो गई है. उपचुनाव में कैंडिडेट नहीं मिल रहे थे, तो हार के कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं. हालात ये है कि कांग्रेस के पास जो नेता बचे है वह भी अब अप्रासंगिक हो गए हैं. कार्यकर्ता में ही अविश्वास का माहौल है.
ये भी पढ़े- ब्यावरा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ने बताई उपचुनाव की रणनीति, कमलनाथ सरकार की वापसी का किया दावा
तोमर ने कहा देवरिया सिंह के बारे में सभी जानते है, जहां जाते हैं कांग्रेस की हवा खराब करने का ही काम करते हैं. इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि बीजेपी चंबल की 16 सीटों के साथ-साथ बाकी 28 सीटें भी जीतेंगे.